IPL mini Auction 2024: आईपीएल नीलामी: अखाड़े में 333 खिलाड़ी, हैरी बु्रक 6.80 करोड़ में बीके, नायर, स्टीव स्मिथ अनसोल्ड
-आईपीएल 2024 के लिए मिनी नीलामी प्रक्रिया दुबई में शुरू
दुबई। IPL mini auction 2024: दुनिया की सबसे लोकप्रिय ट्वेंटी-20 लीग यानी आईपीएल अपने आगामी सीजऩ की ओर बढ़ रही है। आईपीएल का 2024 सीजन बस कुछ ही महीने दूर है। हैरी बु्रक आईपीएल के अगले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखाई देंगे। ट्रेविस हेड को सनराइजर्स ने 6.80 करोड़ रुपये में खरीदा।
हेड का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर पहले राउंड में अनसोल्ड रहे है। नायर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। उधर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी पहले दौर में अनसोल्ड रहे हैं। स्मिथ का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।
नीलामी के मैदान में 333 खिलाड़ी हैं और अधिकतम 77 खिलाडिय़ों को मौका मिलेगा। आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे कम खिलाड़ी हैं। केकेआर के पास फिलहाल 12 खिलाडिय़ों की जगह खाली है। वहीं, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु और हैदराबाद की टीमों में 6-6 खिलाड़ी हैं।
आईपीएल 2024 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी दुबई में हो रही है। इस नीलामी के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों के खाते में 262.95 करोड़ रुपये हैं और इस पर्स से अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं। गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के पास सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये हैं।
10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज खिलाडिय़ों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। बीसीसीआई के मुताबिक, नीलामी के लिए कुल 1166 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से टीमों ने 333 नाम चुने हैं। इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से 116 कैप्ड, 215 अनकैप्ड और दो एसोसिएट नेशंस से हैं। 10 टीमों की कुल 77 सीटों की नीलामी की जाएगी और इनमें से 30 सीटें विदेशी खिलाडिय़ों के लिए हैं।