IPL 2020 : इन 5 गेंदबाजों पर लगेगी महंगी बोली, ये है शामिल?

IPL 2020 : इन 5 गेंदबाजों पर लगेगी महंगी बोली, ये है शामिल?

IPL 2020, players, auction, 5 Best Pacers Bowlers, navpradesh,

IPL 2020

आईपीएल 2020 की नीलामी कल से होगी शुरू

टॉप 5 बॉलरों में भारत का एक

नई दिल्ली/नवप्रदेश। आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए कल शुरू होने वाली है खिलाडिय़ों (players)की नीलामी (auction) से पहले 5 बेहतरीन पेसरों बॉलरों (5 Best Pacers Bowlers) पर नजर रखी जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि ये पांच बेहतरीन पेसरों को किस किस टीम में शामिल खरीदा जाएगा।

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पहले कुछ खिलाडिय़ों पर लंबे समय से खरीदारों ने नजर बनाई हुई है। आईए अब आपको बताते है कि वे 5 बेहतरीन पेसर बॉलारों के बारे में जिन्हें इस बार आप देखना पसंद करोंगे।

डेल स्टेन

डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी है जिनकी उम्र 36 वर्षीय है। डेल स्टेन पहले भी आईपीएल में विराट कोहली के साथ आरसीबी में खेल चुके है। डेल स्टेन का बेस प्राइस 2 करोड़ है। बेहतरीन बॉलरों में डेल स्टेन भी अच्छे क्रम में मौजूद है।

पैट कमिंस

IPL 2020 : कौन बनेगा आईपीएल नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी

पैट कमिंस ऑस्टे्रलिया टीम के खिलाड़ी है। पैट कमिंस इन दिनों पेसरों की कतार में शामिल हुए है। इसी के साथ पैट कमिंस टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर मौजद है। पैट कमिंस इससे पहले आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके है। पैट कमिंस की बेस प्राइस 2 करोड़ है।

क्रिस मॉरिस

साउथ अफ्रीका टीम के बेहतरनी बॉलर के साथ दिग्गज बल्लेबाज भी है क्रिस मॉरिस। क्रिस इस पहले भी 193 टी-20 मैंच खेल चुके है। क्रिस को टी-20 मैचों का लंबा अनुभव है और क्रिस ने टी-20 के 36 मैच में 44 विकेट भी लिए है। क्रिस का बेस प्राइस 1.5 करोड़ है।

T-20 : स्टेडियम में धोनी-धोनी की गूंज से डर जाता ये खिलाड़ी

जयदेव उनादकत

भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद जयदेव उनादकत भी बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हो गए। अभी तक उनादकत ने 18 इंटरनेशनल मैचों में लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर के साथ टीम में जगह बनाई है। पिछले आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में देखा गया है। जयदेव उनादकत का बेस प्राइस 1 करोड़ है।

शेल्टन कॉटरेल

https://www.instagram.com/p/B4mGBshhaL6/?utm_source=ig_web_copy_link

वेस्ट इंडीज के बेहतरीन गेंदबाजों में जगह बनाने वाले शेल्टन कॉटरेल इन दिनों गेंदबाजी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। वैसे कॉटरेल अपने सैल्यूट को लेकर काफी मशहूर है। कॉटरेल की बेहतरीन गेंदबाजी को देखते हुए कोलकाता, मुंबई और बाकी सभी फ्रैंचाइजी कॉटरेल पर बोली लगाना चाहेगी। कॉटरेल ने टी-20 मैचों में 83 मैच में अपना दमखम दिखाया है इसमें कॉटरेल की इकानमी 7.46 का है।

https://www.instagram.com/p/ByBR4NaBYO-/?utm_source=ig_web_copy_link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *