IPL 2020 and Corona : इस टीम के 13 सदस्य संक्रमित, फिर भी ओपनिंग मैच के लिए तैयार
नई दिल्ली/ए.। आईपीएल 2020 (ipl 2020 and corona) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स (csk members corona positive) के दो स्टार खिलाडिय़ों समेत कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद संपूर्ण टीम के सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है। लेकिन इस टीम के सीईओ केएस विश्वनाथन का कहना है कि सीएसके आईपीएल 2020 का ओपनिंग मैच (opening match of ipl 2020) खेलने के लिए तैयार है।
चार सितंबर से एक बार फिर टीम का ट्रेनिंग सेशन शुरू होने जा रहा है। बता दें कि सीएसके के 13 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इनमें इसके दो स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर व ऋतुराज गायकवाड़ हैं। इनके अलावा कुछ गेंदबाज व सोशल मीडिया टीम के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
अभी जारी नहीं हुई है शेड्यूल
उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2020 (ipl 2020 and corona) के लिए सभी टीमेंं वहां पहुंच गई है। लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से आईपीएल के 13वें संस्करण यानी आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। आईपीएल केे खिलाड़ी व प्रशंसक बेसब्री से आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं।
इसके पहले बताया जा रहा था कि मुंबई इंडियंस व उपविजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ओपनिंग मैच होगा। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स (csk members corona positive) के खिलाडिय़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस शेड्यूल में बदलाव हो सकता है।
बीसीसीआई का निर्णय होगा अहम
सीएसके के सीईओ द्वारा दी गई जानकारी केे अनुसार 4 सितंबर से एक बार फिर टीम की टे्रनिंग शुरू होगी। सीएसके के 19 सितंबर के दिन का पहला मैच (opening match of ipl 2020) खेलने के लिए तैयार होने के बावजूद भी बीसीसीआई क्या निर्णय लेगा इस ओर सभी की निगाहे टिकी हुई हैं। यह भी संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2020 (ipl 2020 and corona) ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस तथा विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच हो सकता है।