iPhone India Sales Report : भारत में iPhone का सबसे पॉपुलर मॉडल कौन सा? नई रिपोर्ट में खुलासा…जानिए किस स्टोरेज और कलर की है सबसे ज्यादा डिमांड…

iPhone India Sales Report : भारत में iPhone का सबसे पॉपुलर मॉडल कौन सा? नई रिपोर्ट में खुलासा…जानिए किस स्टोरेज और कलर की है सबसे ज्यादा डिमांड…

iPhone India Sales Report

iPhone India Sales Report

iPhone India Sales Report : भारत में iPhone की डिमांड लगातार बढ़ रही है और एप्पल के नए लॉन्च से पहले ही एक रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा कर दिया है। यह रिपोर्ट टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी Croma द्वारा जारी की गई है, जिसमें सितंबर 2024 से अगस्त 2025 तक भारतीय ग्राहकों की ब्रांड लॉयल्टी और खरीदारी ट्रेंड को समझाया गया है।

बेस मॉडल है सबसे बड़ा चॉइस

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में iPhone खरीदने वाले 86% ग्राहक बेस मॉडल चुनते हैं, जबकि सिर्फ 14% लोग प्रो मॉडल को प्राथमिकता देते हैं। सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16e शामिल हैं। वहीं, बड़ी स्क्रीन वाले iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max की हिस्सेदारी महज 12.5% रही है। इसका मतलब है कि भारतीय यूजर्स कॉम्पैक्ट और स्टैंडर्ड साइज वाले मॉडल(iPhone India Sales Report) खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

128GB स्टोरेज पहली पसंद

स्टोरेज के मामले में भी दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं।

128GB वेरिएंट – हर तीन में से एक ग्राहक यानि सबसे ज्यादा डिमांड

256GB वेरिएंट – 24.4% ग्राहकों ने खरीदा

512GB और 1TB वेरिएंट – सिर्फ 1% लोगों ने चुना

इससे साफ है कि भारतीय यूजर्स अब भी बेस स्टोरेज वाले मॉडल पर भरोसा कर रहे हैं।

कलर प्रेफरेंस में ब्लैक सबसे आगे

iPhone का रंग चुनने में भी भारतीय ग्राहकों का झुकाव साफ दिखाई देता है।

ब्लैक कलर – 26.2%

ब्लू कलर – 23.8%

व्हाइट कलर – 20.2%

यानी भारतीय यूजर्स में डार्क शेड वाले मॉडल की डिमांड सबसे ज्यादा है।

एक्सचेंज ऑफर का बढ़ा क्रेज

स्टडी के अनुसार, भारत में हर पांचवां iPhone खरीदार अपना पुराना मॉडल एक्सचेंज(iPhone India Sales Report) करके नया फोन ले रहा है। यह आंकड़ा बताता है कि देश में iPhone अपग्रेड कल्चर तेजी से बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed