IPhone India Production : दुनियाभर में बिके हर पांच में से एक आइफोन भारत में बनाया गया
IPhone India Production
पिछले वित्त वर्ष 2024–25 में Apple ने भारत में 9 अरब डॉलर की बिक्री (IPhone India Production) की। कंपनी ने बताया कि दुनिया में जितने iPhone बिके, उनमें से हर पाँच में से एक iPhone भारत में बनाया या असेंबल किया गया। इस दौरान Apple India का योगदान कंपनी की ग्लोबल प्रोडक्शन वैल्यू में 12% रहा।
विश्लेषकों के मुताबिक, भारत में Apple की बिक्री भले ही कंपनी के वैश्विक राजस्व (416.1 अरब डॉलर) का सिर्फ 2% से थोड़ा ज्यादा है, लेकिन iPhone उत्पादन में भारत की भूमिका तेजी से बढ़ी है। Apple ने पहली बार भारत में हाई-एंड iPhone Pro और Pro Max मॉडल्स की लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है।
कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, 2024–25 में Apple ने सिर्फ अमेरिका से 178.4 अरब डॉलर की कमाई की, जो उसके वैश्विक राजस्व का 43% है। खास बात यह है कि अमेरिका में बिके कई iPhones भारत से एक्सपोर्ट किए गए थे।
इसके बाद यूरोप की हिस्सेदारी 26.7%, और ग्रेटर चीन की हिस्सेदारी 15.4% रही। पिछले 10 वर्षों में Apple का भारतीय राजस्व 8 गुना से अधिक बढ़ चुका है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान iPhone, MacBook, iPads और AirPods की बिक्री का है। सर्विसेस की हिस्सेदारी अब भी एक अंक में है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (समाप्ति: 27 सितंबर) में Apple का राजस्व 102.5 अरब डॉलर रहा, जो साल-दर-साल 8% की बढ़ोतरी है।
