iPhone 17 Pro Scratch Issue : iPhone 17 Pro और iPhone Air की मजबूती पर उठे सवाल, स्क्रैच की तस्वीरें देख सकते हैं आप भी हैरान

iPhone 17 Pro Scratch Issue : iPhone 17 Pro और iPhone Air की मजबूती पर उठे सवाल, स्क्रैच की तस्वीरें देख सकते हैं आप भी हैरान

iPhone 17 Pro Scratch Issue

iPhone 17 Pro Scratch Issue

iPhone 17 Pro Scratch Issue : iPhone 17 Series को लॉन्च के वक्त कंपनी ने अब तक की सबसे स्टाइलिश और टिकाऊ सीरीज बताया था। लेकिन मार्केट में बिक्री शुरू होने के बाद अब खरीदार इसके बिल्ड क्वालिटी को लेकर चिंतित हैं। खासतौर पर iPhone 17 Pro और iPhone Air मॉडल्स पर खरोंच और हल्के घिसाव की तस्वीरें सामने आने से यूजर्स निराश हैं।

सोशल मीडिया पर बहस

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी शिकायतें पोस्ट की हैं। उनका कहना है कि डीप ब्लू iPhone 17 Pro और स्पेस ब्लैक iPhone Air पर मामूली इस्तेमाल के बाद ही स्क्रैच नज़र आने लगे हैं। जबकि कंपनी (iPhone 17 Pro Scratch Issue) ने लॉन्चिंग के समय इन फोनों को सिरेमिक शील्ड 2 और एयरोस्पेस ग्रेड मटेरियल से बना सबसे ड्यूरेबल डिवाइस बताया था।

तकनीकी फीचर्स बनाम असलियत

iPhone 17 Pro/Pro Max: इसमें 7000 सीरीज एल्युमीनियम बॉडी और सिरेमिक शील्ड 2 का इस्तेमाल किया गया है।

iPhone Air: इसमें टाइटेनियम चेसिस और रियर व डिस्प्ले पर सिरेमिक शील्ड दिया गया है।

फिर भी शुरुआती यूजर्स बता रहे हैं कि फोन (iPhone 17 Pro Scratch Issue) को जेब या बैग में रखने से भी हल्के-फुल्के निशान पड़ रहे हैं।

सावधानी ही उपाय

टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूजर्स को इन प्रीमियम फोनों (iPhone 17 Pro Scratch Issue) को इस्तेमाल करते वक्त अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। हार्ड कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर का उपयोग करना फिलहाल सबसे सुरक्षित विकल्प है।

भारत में कीमतें

iPhone Air: 1,19,900 से शुरू होकर 1,59,900 तक।

iPhone 17 Pro: 1,34,900 से लेकर 1,74,900 तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *