MP Investment Summit : 36,600 करोड़ का निवेश, 27,800 रोजगार, हैदराबाद में चमका मध्यप्रदेश

MP Investment Summit

MP Investment Summit

हैदराबाद में आयोजित (Invest in Madhya Pradesh) ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश’ सत्र के दौरान मध्यप्रदेश को विभिन्न सेक्टरों से 36,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इस निवेश से प्रदेश में 27,800 से अधिक रोजगार (MP Employment Growth) सृजित होने की संभावना जताई गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश देश का सबसे तेजी से उभरता हुआ निवेशक-अनुकूल प्रदेश है और सरकार 18 प्रोत्साहनकारी निवेश नीतियों (MP Industrial Policies) के साथ सभी उद्योगपतियों का पलक-पांवड़े बिछाकर स्वागत कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना और मध्यप्रदेश की साझेदारी “हीरा-मोती” की तरह है — एक में हीरे, दूसरे में मोती, और दोनों का मेल विकास की नई दिशा तय करेगा। उन्होंने बताया कि हैदराबाद के उद्योगपतियों में मध्यप्रदेश को लेकर उत्साह दिखा और वन-टू-वन बैठकों में पैकेजिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी, एयरोस्पेस, कृषि, फार्मा और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में बड़े निवेश प्रस्ताव सामने आए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “निवेशकों को यदि आवश्यकता पड़ी तो नीतियों की सीमा के बाहर जाकर भी राज्य सरकार सहयोग देगी।” उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश प्रक्रिया तेज, सरल और पूर्णतः पारदर्शी है। प्रदेश में 1900 मेगावॉट हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट (Renewable Energy MP) रिकॉर्ड समय में पूरा होने के करीब है, जबकि बीईएमएल को 18,000 करोड़ लागत की रेल कोच फैक्ट्री हेतु भूमि आवंटित की जा चुकी है। इंदौर-भोपाल को टियर-2 टेक हब बनाने पर भी तेजी से काम हो रहा है।

अलग-अलग कंपनियों से मिले निवेश प्रस्तावों में एक्सिस एनर्जी का 29,500 करोड़, AGI ग्रीनपैक का 1,500 करोड़, अनंत टेक्नोलॉजीज का 1,000 करोड़, विंटेज कॉफी का 1,100 करोड़, और अन्य कंपनियों का महत्वपूर्ण निवेश शामिल है। निवेशकों ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रशासनिक तेज़ी, अनुमति प्रक्रिया की सरलता और नीतिगत स्थिरता ने उन्हें निवेश के लिए आकर्षित किया है।

अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश में हर साल 90,000 से अधिक उच्च-शिक्षित युवा उपलब्ध होते हैं और ऑफिस खर्च, रियल एस्टेट, बिजली व वेतन की लागत देश में सबसे कम है। यही कारण है कि आईटी, एवीजीसी, एआई, ड्रोन, स्पेसटेक, और कृषि-प्रसंस्करण सेक्टर में निवेशक राज्य को आदर्श स्थान मान रहे हैं।

प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में 50% पूंजीगत सहायता, 40% कैपिटल सब्सिडी, 100% स्टाम्प ड्यूटी छूट, एफडीआई-एक्सपोर्ट मल्टीप्लायर और मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष पैकेज उपलब्ध हैं, जिससे मध्यप्रदेश देश का सबसे विश्वसनीय और तेज़ी से उभरता निवेश गंतव्य बन चुका है। (Madhya Pradesh Investment Growth)

निवेश के प्रमुख प्रस्ताव—10 कंपनियों से 36,600 करोड़

AGI ग्रीनपैक – 1,500 करोड़

एक्सिस एनर्जी – 29,500 करोड़

अनंत टेक्नोलॉजीज – 1,000 करोड़

ऑटोमेट्स्की सॉल्यूशंस – 1,000 करोड़

कोलाबेरी इंक – 1,000 करोड़

डर्माक्योर फार्मा – 150 करोड़

विंडपोनिक्स इंडिया – 280 करोड़

विंटेज कॉफी – 1,100 करोड़

विश्वनाथ प्रोजेक्ट्स – 350 करोड़

वुमेनोवा एग्रो फूड पार्क – 720 करोड़