Interstate Frauds Of Fake Call App Arrested : क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर कर चुके हैं लाखों की ठगी
![Interstate Frauds Of Fake Call App Arrested :](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2023/09/THAG-1-1024x768.jpeg)
Interstate Frauds Of Fake Call App Arrested :
आरोपियों द्वारा प्रार्थी से कुल 9,18,002/- रूपये की ठगी की गई थी पुलिस ने 6,50,000/- रूपये कराया होल्ड
रायपुर/नवप्रदेश। Interstate Frauds Of Fake Call App Arrested : फर्जी कॉल एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर देश भर में ठगी करने वाले दिल्ली के 02 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। प्रार्थी को क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर झांसे में लेकर दिये थे ठगी की घटना को अंजाम।
आरोपियों द्वारा प्रार्थी से कुल 9,18,002/- रूपये किया गया था ठगी। प्रकरण में पूर्व में प्रार्थी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी की 6,50,000/- रूपये को कराया जा चुका है होल्ड।
आरोपी पीड़ितो को अपना शिकार बनाते हुए फर्जी कॉल एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने साहित विभिन्न तरीकों के आधार पर देते थे ठगी की घटनाओं को अंजाम। आरोपी मनीष सिंह उर्फ लक्की है जो मूलतः हरियाणा का एवं आरोपी वसीम अहमद है उत्तर प्रदेश का निवासी।
प्रकरण का मुख्य आरोपी मनीष सिंह उर्फ लक्की ठगी की घटना को अंजाम देने हेतु अन्य आरोपी वसीम अहमद को पेमेन्ट हेतु गेट-वे उपलब्ध कराने पर देता था कमीशन। आरोपियों द्वारा ठगी हेतु उपयोग किये जाने वाले मोबाईल नंबर एवं बैंक खाते पूरी तरह फर्जी रहते है ।
आरोपियों के कब्जे से ठगी के पैसों से क्रय की गई 01 नग आईफोन 14 कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध रेंज साईबर थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 01/2023 धारा 420 भादवि. 66सी, 66डी आई.टी. एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
Two interstate frauds of fake call app arrested : क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर कर चुके हैं लाखों की ठगी, आरोपियों द्वारा प्रार्थी से कुल 9,18,002/- रूपये की ठगी की गई थी पुलिस ने 6,50,000/- रूपये कराया होल्ड @RaipurPoliceCG @RAIPURSSPP @IGRAIPUR pic.twitter.com/SHDHeAMlKM
— Nav Pradesh (@Navpradesh) September 21, 2023