छत्तीसगढ़-ओडिशा के मध्य हुई इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग, तस्करी और नक्सल पर नकेल कसने आपसी समन्वय जरुरी

छत्तीसगढ़-ओडिशा के मध्य हुई इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग, तस्करी और नक्सल पर नकेल कसने आपसी समन्वय जरुरी

Interstate coordination meeting held between Chhattisgarh-Odisha, mutual coordination is necessary to crack down on smuggling and Naxal

Interstate coordination Meet

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा राज्य के मध्य मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग (Interstate coordination Meet) हुई। जिसमे छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा, ओडिशा के डीजीपी डॉ.अभय कुमार समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों जिनमें छत्तीसगढ़ के रायगढ़, महासमुंद, जशपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, सुकमा, धमतरी, गरियाबंद, एवं ओडिशा के कोरापुट, नवरंगपुर, मलकानगिरी, कटक, नुआपाड़ा, भुवनेश्वर, और राउरकेला के एसपी उपस्थित रहे।

बैठक के प्रारंभ में ओडिशा के डीजीपी डॉ.अभय कुमार ने कहा कि मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने पदभार संभालने वाले दिन ही मुझसे कहा कि दोनों राज्यों की इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग होनी चाहिये क्योंकि दोनों राज्यों के मध्य नक्सली समस्या एवं मादक पदार्थों की तस्करी एक गंभीर मुद्दा है। जिसका हल दोनों (Interstate coordination Meet) राज्यों के समन्वय से ही संभव है।

डीजीपी अशोक जुनेजा ने संबोधित करते हुये कहा कि बस्तर रेंज में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। विगत वर्षों में छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने कई नक्सलियों को मार गिराया है । इसके साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क निर्माण में बहुत प्रगति हुई है। डीजीपी जुनेजा ने कहा कि दोनों राज्यों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर नक्सल समस्या शीघ्र खत्म की जा सकती है । उन्होंने कहा दोनों राज्यों (Interstate coordination Meet) की सीमा में बहुत से रिमोट इलाके हैं जहां पर संचार सुविधा हेतु शीघ्र ही मोबाईल टॉवर लग जाएंगे। उन्होंने दोनों राज्यों के मध्य इंटेलीजेंस शेयरिंग, ज्वाईंट ऑपरेशन, ज्वाईंट इंटेरोगेशन पर जोर दिया।

बैठक में दोनों राज्यों के मध्य मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर भी चर्चा की गई । छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ओडिशा की ओर से होने वाली गांजा तस्करी पर चिंता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि गांजा तस्करी का रूट और खपत दोनों ही गंभीर समस्या है । इसके समाधान हेतु छत्तीसगढ़ सभी सीमावर्ती जिलों में सीसीटीवी युक्त चेकपोस्ट लगा रहे हैं ।

बैठक में एडीजी विवेकानंद सिन्हा, आईजी रायपुर इंटेलीजेंस डॉ आनंद छाबड़ा, आईजी सीआईडी एससी द्विवेदी, एआईजी यूबीएस चौहान उपस्थित रहे ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *