International Convention Center : मध्य प्रदेश में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर, फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के बीच हुआ एमओयू

International Convention Center : मध्य प्रदेश में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर, फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के बीच हुआ एमओयू

International Convention Center

International Convention Center

International Convention Center : मध्य प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर (International Convention Center) स्थापित करने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश और स्पेन के फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के बीच एमओयू हुआ। यह केन्द्र न केवल नवाचार एवं स्मार्ट शहरी समाधानों को प्रोत्साहित करेगा बल्कि वैश्विक स्तर के आयोजनों और निवेश सम्मेलनों की मेजबानी का मंच भी बनेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इस वर्ष जुलाई में स्पेन प्रवास के दौरान संस्थान के पदाधिकारियों से चर्चा हुई थी और उन्होंने निवेशकों को मध्यप्रदेश आमंत्रित किया था।

इस अवसर पर स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो मार्च पुजोल तथा फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड जपाटेरो और संस्था के भारत प्रतिनिधि मुकेश अरोरा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो मार्च पुजोल ने विस्तार से चर्चा की।

यह एमओयू दोनों पक्षों के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक सहयोग को मजबूत करेगा तथा मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों (International Convention Center), एक्जीबिशन और व्यापारिक सम्मेलनों के लिए विश्वस्तरीय अधोसंरचना के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस साझेदारी से वैश्विक निवेशकों और हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी।

मध्यप्रदेश का लक्ष्य एक वैश्विक केंद्र (International Convention Center) के रूप में अपनी पहचान को सशक्त बनाना है। विशेष रूप से स्मार्ट शहरी समाधान, प्रौद्योगिकी और व्यापारिक प्रदर्शनियों के आयोजन में राज्य अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय मानकों और अवसरों के अनुरूप विकास कर सकेगा।

यह एमओयू औद्योगिक और निवेश गतिविधियों के नए क्षितिज खोलने वाला साबित होगा। इससे मध्यप्रदेश को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी और यह अंतर्राष्ट्रीय संवादों (International Convention Center) तथा प्रदर्शनियों का केंद्र बनकर उभरेगा। इस केन्द्र के माध्यम से दुनिया के शीर्ष उद्योगपति, निवेशक और कंपनियां भोपाल आयेंगी, जिससे मध्यप्रदेश वैश्विक नेटवर्क (International Convention Center) का हिस्सा बनेगा और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी तथा अवसरों का प्रमुख केंद्र बनेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की केंद्रीय भौगोलिक स्थिति भविष्य की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। उद्योग, व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए यह प्रदेश एक अनुकूल गंतव्य बनता जा रहा है। प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद जबलपुर और ग्वालियर को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्पेन के बार्सिलोना शहर की विकास योजना विशिष्ट और प्रेरणादायक है। बार्सिलोना जैसे शहरों की तरह मध्यप्रदेश में भी विकास के साथ विरासत के संरक्षण का संतुलन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में रखा जा रहा है। वहीं स्पेन के राजदूत पुजोल ने कहा कि बेहतर नेतृत्व और संगठन क्षमता के साथ भारत और स्पेन मिलकर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

You may have missed