BIG BREAKING : ज्वाइनिंग के दिन ही इंस्पेक्टर ने थाने के उस कमरे में कर ली आत्महत्या, जहां...…

BIG BREAKING : ज्वाइनिंग के दिन ही इंस्पेक्टर ने थाने के उस कमरे में कर ली आत्महत्या, जहां……

inspector shoot himself, apmc police station inspection suicide, navpradesh,

inspector shoot himself

Inspector shoot himself : पुलिस स्टेशन में सनसनी फैल गई


नई मुंबई। Inspector shoot himself : ज्वाइनिंग के दिन ही एक पुलिस इंस्पेक्टर ने खुद को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने खुद पर फायरिंग करके अपनी जान दे दी। घटना रविवार सुबह की है। आत्महत्या करने वाले इंस्पेक्टर का नाम भूषण पवार है।

भूषण सहायक पुलिस निरीक्षक (inspector shoot himself) के तौर पर पदस्थ थे। पिछले 2 माह से वे छुट्टी पर थे। छुट्टिया खत्म होने पर रविवार को उन्हें ज्वाइन करना था और वे ड्यूटी पर हाजिर हुए थी।

अपराधियों से पूछताछ वाले कमरे में जाकर मारी खुद को गोली :

इसके बाद अपराधियों से पूछताछ किए जाने वोल कमरे कमरे में जाकर उन्होंने खुद को गोली मार दी। इस घटना से पुलिस स्टेशन में सनसनी फैल गई। भूषण अत्यंत ही मिलनसार स्वभाव के थे। वे आत्महत्या जैसा कदम उठाएंगे, ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था।

उन्होंने आत्महत्या क्यों कि इसका जवाब अब तक सामने नहीं आ सका। एपीएमसी पुलिस अब इस घटन की जांच में जुट गई है। पवार नई मुंबई केे एपीएमसी पुलिस स्टेशन में ही पदस्थ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed