Influencer Viral Video : VIDEO में कुत्ते का मीट पैक कराती दिखी महिला इंफ्लूएंसर, अब लोगों से खा रही सोशल मीडिया पर गालियां

Influencer Viral Video : VIDEO में कुत्ते का मीट पैक कराती दिखी महिला इंफ्लूएंसर, अब लोगों से खा रही सोशल मीडिया पर गालियां

इंडोनेशिया, नवप्रदेश। एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को एक मीट मार्केट का वीडियो अपलोड करने की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विरोध के बाद इंफ्लुएंसर को सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट भी करना (Influencer Viral Video) पड़ा।

ऑस्‍ट्रेलिया की रहने वाली महिला इंफ्लुएंसर, इंडोनेशिया के मीट मार्केट में पहुंची थी। यहां उन्होंने कई तरह के जानवरों के मीट दिखाए। इंफ्लुएंसर ने दावा किया वह बंदर, मगरमच्‍छ, खरगोश और मेंढक का मीट (Influencer Viral Video) खाएंगी।

22 साल की मिकाइला टेस्‍टा (Mikaela Testa) इन दिनों इंडोनेशिया घूम रही हैं। टिकटॉक वीडियो में  उन्‍होंने अपने ड्राइवर से कहा कि इंडोनेशिया के ‘बेस्‍ट मीट मार्केट’ ले चलो। जहां अलग-अलग तरह के जानवरों का मीट मिल (Influencer Viral Video) सके।

अब मिकाइला ने मीट मार्केट वाले वीडियो को डिलीट कर दिया है। इस वीडियो में उन्‍होंने ‘टॉप सीक्रेट’ मार्केट को दिखाया। इस मार्केट में बंदर, मगरमच्‍छ, खरगोश, मेंढक समेत कई जानवरों का मीट मौजूद था।

मिकाइला ने इस मीट मार्केट में घूमने को अनुभव को बेहद दर्दनाक करार दिया। वीडियो में वह कुत्‍ते का मीट पैक करवाकर ले जाती हुई भी दिखीं।

मिकाइला टिकटॉक वीडियो में कह रही हैं, दुकानदारों के पास कुत्‍ते, बंदर और अन्य जानवरों का मीट था। उन्‍होंने मुझे शूटिंग करने की अनुमति नहीं दी कि क्‍योंकि उनको लग रहा था कि वह वीडियो बनाकर उनकी दुकान बंद करवा सकती हैं। वे मुझ पर विश्‍वास नहीं कर रहे थे। 

वैसे इस क्लिप में मिकाइला अपने मैनेजर के साथ नजर आ रही हैं, जहां वह चूहा और मगरमच्‍छ के मीट को टेस्‍ट करती हुई दिखीं। वीडियो में मिकाइला यह भी कह रही हैं कि बाजार में अलग-अलग तरह की गंध भी सहन करनी पड़ी।

जो वीडियो मिकाइला ने पोस्‍ट किया, उसे बाद में डिलीट भी करना पड़ा। हालांकि मिकाइला सही थीं या गलत? इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स बंटे हुए नजर आए। एक शख्‍स ने कमेंट किया,

आपको पता था कि आप किस जगह जा रही हैं और उसके बाद यह कहना कि आपको आघात पहुंचा है, आपने भोजन का अपमान किया है। इंडोनेशिया दूसरे देशों की तरह डेवलप नहीं है, आपको दूसरे लोगों का सम्‍मान करना चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *