Indore Raghuwanshi Family Controversy : इंदौर के चर्चित रघुवंशी परिवार पर फिर उठा सवाल…भाई पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का आरोप… डीएनए रिपोर्ट से खुली पोल

Indore Raghuwanshi family controversy
Indore Raghuwanshi Family Controversy : इंदौर के चर्चित रघुवंशी परिवार एक बार फिर विवादों के घेरे में है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अब उनके भाई सचिन रघुवंशी पर एक युवती ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है।
युवती अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर मंगलवार को सचिन के सहकार नगर स्थित घर पहुंची और दावा किया कि बच्चा सचिन का है, जिसकी डीएनए रिपोर्ट भी मैच हो चुकी है।
क्या है पूरा मामला?
युवती का दावा: 2022 में एक मसाज सेंटर में नौकरी के दौरान सचिन(Indore Raghuwanshi family controversy 🙂 से मुलाकात हुई
दोस्ती के बाद शादी का वादा कर बनाया शारीरिक संबंध
22 जनवरी 2024 को बेटे का जन्म, पर सचिन ने शादी से कतराया
मंदिर में की गई प्राइवेट शादी, लेकिन युवती को घर में स्थान नहीं मिला
6 अक्टूबर 2024 को महिला थाने में दुष्कर्म की FIR दर्ज
कोर्ट के आदेश पर करवाई गई डीएनए जांच, जो सकारात्मक आई
मंगलवार को हुई सीधी टक्कर
युवती सुबह अपने बेटे के साथ सचिन के घर पहुंची। आरोप है कि उसे देखकर सचिन ने मुँह छिपाया और कार लेकर भाग(Indore Raghuwanshi family controversy) गया। घर पर मौजूद मां उमा रघुवंशी ने दरवाज़े बंद कर लिए और युवती को भीतर नहीं जाने दिया।
युवती का कहना है कि वह बेटे को उसके पिता से मिलवाने और अपने वैवाहिक अधिकारों की माँग को लेकर पहुँची थी। उसका आरोप है कि सचिन ने उसे झांसे में रखा, वादा करके छोड़ा और अब उसे कानूनी और सामाजिक रूप से पत्नी के रूप में स्वीकार भी नहीं कर रहा।
हत्या के मामले से पहले ही सुर्खियों में था परिवार
गौरतलब है कि सचिन रघुवंशी के छोटे भाई राजा रघुवंशी की हत्या मई 2025 में शिलांग हनीमून टूर के दौरान हुई थी। मामले में राजा की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार(Indore Raghuwanshi family controversy) किया गया है। अब, इसी परिवार का नाम दूसरे विवाद में आने से शहरभर में हलचल है।
युवती का पक्ष
“मैं शादी करना नहीं चाहती थी, लेकिन सचिन के बार-बार कहने पर मान गई। अब वह मुझे पत्नी की तरह नहीं रख रहा। बच्चे का डीएनए उसका है, फिर भी झूठ बोल रहा है।” युवती के अनुसार, वह न्याय के लिए अब कानूनी और सामाजिक दोनों मंचों पर लड़ाई लड़ेगी।