Indore  News : औरतों ने ही छिन ली एक औरत से मां बनने की खुशी, 12 साल बाद कोख में पल रहे थे जुड़वा बच्चे, तीनों गिरफ्तार

Indore  News : औरतों ने ही छिन ली एक औरत से मां बनने की खुशी, 12 साल बाद कोख में पल रहे थे जुड़वा बच्चे, तीनों गिरफ्तार

Indore  News,

इंदौर, नवप्रदेश। इंदौर में तीन महिलाओं को बेहद ही शर्मनाक खबर सामने (Indore News) आई है। पड़ोस में रहने वाली तीन महिलाओं का विवाद घर के बाकी लोगों (Indore News) से हुआ था,

लेकिन महिलाओं ने आकर गर्भवती के साथ झूमाझटकी की और उसे जमीन पर गिरा (Indore News) दिया। महिला का गर्भपात हो गया और जिसके दोनों दंपत्ति 12 साल से इसका इंतजार कर रहे थे।

पुलिस ने शिकायत के बाद तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला इंदौर के खातीपुरा का है। जहां कुसुम वर्मा 12 साल बाद गर्भवती हुई थी। लेकिन आए दिन पड़ोस में रहने वाली महिलाओं से उनका विवाद किसी न किसी बात पर चलता रहता था।

31 मई को भी दोनों परिवार के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ। पीड़िता के घर के सामने महिलाओं ने पानी गिरा दिया था। जिससे उसकी दादी गिर गई थी। इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने जब उन महिलाओं से की तो उन्होने सीधे आकर पीड़िता के साथ झूमाझटकी कर दी और पीड़िता को जमीन पर गिरा दिया।

महिला को उस समय बहुत ज्यादा दर्द हुआ। लेकिन पीड़िता उस दर्द को सहन कर गई। 3 बाद पीड़िता को फिर से असहनीय दर्द हुआ। जिसके बाद पति नरेन्द्र वर्मा महिला को अस्पताल लेकर गया।

ऑपरेशन करके महिला की जान तो बच गई, लेकिन उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता की कोख में जुड़वा बच्चे पल रहे थे। दोनों दंपत्ति को शादी के 12 साल बाद मां-बाप बनने का मौका मिला था। लेकिन इन महिलाओं की हरकत से वह भी छिन गया। पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *