Indira Bhawan New Headquarters 0f INC : पार्टी हेडक्वार्टर होगा शिफ्ट, इंदिरा भवन के नाम से जाना जाएगा

Indira Bhawan New Headquarters 0f INC : पार्टी हेडक्वार्टर होगा शिफ्ट, इंदिरा भवन के नाम से जाना जाएगा

Indira Bhawan New Headquarters 0f INC :

Indira Bhawan New Headquarters 0f INC :

नवप्रदेश डेस्क। Indira Bhawan New Headquarters 0f INC : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अब अपना मुख्यालय शिफ्ट करने जा रही है। अब जल्द कांग्रेस पार्टी अपने नए मुख्यालय से सारे कामकाज करने वाली है। शिफ्टिंग के साथ ही अब पार्टी के मुख्यालय को इंदिरा भवन के नाम से जाना जाएगा। पिछले 45 वर्षों से कांग्रेस के उत्थान और पतन का गवाह रहे पार्टी का मुख्यालय वर्तमान में 24 अकबर रोड पर स्थित है।

INC को जनवरी 1978 में 24 अकबर रोड पर अपना नया कार्यालय मिला था। यह 10 जनपथ से जुड़ा लुटियंस दिल्ली में एक टाइप 7 बंगला है। अब कांग्रेस का नया छह मंजिला आलीशान मुख्यालय 9, कोटला रोड पर स्थित है। कांग्रेस जनवरी के दूसरे हफ्ते के बाद यहीं से अपनी राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यकाल में पार्टी को नया हेडक्वार्टर मिलने वाला है।

बीजेपी ने 2018 में हेडक्वार्टर को नई इमारत में शिफ्ट किया था। पीएम मोदी ने इस तीन मंजिला नए दफ्तर का उद्घाटन किया था। बीजेपी का यह हेडक्वार्टर 1.70 लाख स्क्वायर फीट में फैला है।

बीजेपी के इस दफ्तर को डेढ़ साल के अंदर बनाया गया था। अगस्त 2016 में इस इमारत का भूमि पूजन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *