इंडिगो फ्लाइट कांड : गलत सूचना देने पर आईबी अफसर को पुलिस ने भेजा जेल
बम होने की सूचना देने की रिपोर्ट गलत साबित होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
रायपुर। False information about bomb in Indigo flight इंडिगो फ्लाइट में बम होने की गलत सूचना देने पर रायपुर पुलिस ने आईबी अफसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार किसी भी आईबी अफसर को पहले विभागीय सूचना देनी होती है, उसके बाद किसी इनपुट पर सूचनाएं प्रसारित होती हैं। पुलिस ने पूरी पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ऐसी गलत इनपुट को लेकर आरोपी आईबी अफसर को पहले भी विभागीय निलंबन झेलना पड़ा है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम अनिमेष मंडल है, जो नागपुर में डिप्टी इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
रायपुर एयरपोर्ट पर हुई थी इंडिगो की इमरजेंसी लैंडिंग
14 नवंबर को, जब अनिमेष मंडल फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे, उन्हें विमान में बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने क्रू मेंबर को सूचित किया। क्रू मेंबर ने पायलट को सूचित किया और पायलट ने रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान लैंड होते ही रायपुर पुलिस ने अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया। वरिष्ठ वकील सैयद फैसल रिजवी का कहना है कि अनिमेष को जल्द बाइज्जत बरी किया जाएगा, और अगर जरूरत पड़ी तो वे हाईकोर्ट जाएंगे।