IndiGo एयरलाइंस पर DGCA की बड़ी कार्रवाई, लगाया 5 लाख का जुर्माना, ये है पूरा मामला
रांची, नवप्रदेश। एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo Airlines) को उसके स्टाफ द्वारा की गई हरकत के चलते एविएशन रेग्युलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जमकर फटकार लगा दी है। साथ ही उस पर उसके इस अमानवीय हरकत के लिए कार्रवाई करते हुए 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
दरअसल, इंडिगो ने 7 मई रांची एयरपोर्ट (IndiGo Airlines) पर एक दिव्यांग बच्चे के साथ अमानवीह व्यवहार करते हुए उसे फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया था। इस व्यवहार की बात DGCA के पास पहुंची और उन्होने एयरलाइंस पर बड़ी कार्रवाई की।
घटना को लेकर डीजीसीए ने कंपनी (IndiGo Airlines) को कड़ी फटकार भी लगाई है। रेग्युलेटर ने कहा- कंपनी का ग्राउंड स्टाफ एक दिव्यांग बच्चे का ठीक से संभाल नहीं सका, उल्टा उसने परिस्थिति को और खराब किया।
इस मामले में उन्हें ज्यादा संवेदनशीलता से काम लेना था, जो उस बच्चे के लिए प्रक्रिया को आसान बनाते और उसे शांत करते। कंपनी के कर्मचारी ऐसा नहीं कर सके, उल्टा एक्स्ट्रीम कदम उठाते हुए अंत में यात्री को विमान में चढ़ने से मना कर दिया गया।