India’s First Transmail : पहला ट्रांसमेल जो देगा बच्चे को जन्म…फोटोशूट में दिखा बेबी बंप…कपल ने शेयर की अपनी संवेदनाएं…

India’s First Transmail : पहला ट्रांसमेल जो देगा बच्चे को जन्म…फोटोशूट में दिखा बेबी बंप…कपल ने शेयर की अपनी संवेदनाएं…

India's First Transmail: The first transmail that will give birth to a child… Baby bump seen in photoshoot… Couple shared their condolences…

India's First Transmail

केरल/नवप्रदेश। India’s First Transmail : एक ट्रांसजेंडर कपल मां बनने जा रहा है, इसमें कोई शक नहीं कि यह विज्ञान का ही चमत्कार है। हम सबने देखा है कि विज्ञान ने समय-समय पर कितनी प्रगति की है। विज्ञान ने असंभव लगने वाले कार्यों को भी संभव कर दिखाया है। आज उसी विज्ञान का एक और अजूबा सामने आया है।
दरअसल, अब जबकि विज्ञान ने एक ट्रांसजेंडर जोड़े को प्रेग्नेंट कर इसे साबित कर दिया है कि देश में ‘ऐसा नहीं हो सकता’ जैसा कोई शब्द नहीं है।

ट्रांसजेंडर कपल ने दी सोशल मीडिया पर ख़ुशख़बरी

केरल में रहने वाले एक ट्रांस्जेंडर कपल जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं। जाहाद एक ट्रांसमेल है, जो अब प्रेग्नेंट हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपने गर्भवती होने की जानकारी साझा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जाहाद मार्च में बच्चे को जन्म दे सकते हैं।

केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को ख़ुशख़बरी दी है। इनका नाम जिया और जहाद  है। इन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। साथ ही साथ इन दोनों ने अपनी कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट्स कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये दोनों केरल के कोझीकोड में 3 साल से साथ में रह रहे हैं जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुए और एक महिला में बदल गए। जहाद एक महिला के रूप में पैदा हुए और एक पुरुष में बदल गए।

कपल ने शेयर की अपनी संवेदनाएं

जिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- “हालाँकि मैं जन्म से या अपने शरीर से एक महिला नहीं थी, मेरे अंदर एक स्त्री का सपना था कि एक बच्चा मुझे मां कहे। हम तीन साल से साथ में हैं। जहाद का सपना है कि वो पिता कहलाए। उसके सहयोग से ही पेट में 8 महीने की ज़िंदगी है।

प्रेग्नेंसी की तस्वीरों पर इंस्टा यूजर्स कपल को बधाइयां दे रहे हैं। कपल की एक पोस्ट पर 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो दूसरी पर दो हजार से ज्यादा और हाल में साझा की गई एक पोस्ट पर 20 हजार के करीव लाइक्स दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ”बधाई हो! यह सबसे खूबसूरत चीज है जिसे हमने आज इंस्टाग्राम पर देखा कि शुद्ध प्रेम की कोई सीमा नहीं है।” एक यूजर (India’s First Transmail) ने लिखा, “बहुत खुशी महसूस हो रही है। भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *