Indian Woman Abused : अमेरिका में भारतीय महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट करते हुए कहा - ‘भारत वापस जाओ, इस देश को बर्बाद मत करो’

Indian Woman Abused : अमेरिका में भारतीय महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट करते हुए कहा – ‘भारत वापस जाओ, इस देश को बर्बाद मत करो’

Indian Woman Abused,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। अमेरिका के टेक्सास में एक अमेरिकी महिला ने भारत की 4 महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। महिलाओं को गालियां भी दी औ उनके साथ मारपीट  (Indian Woman Abused) की।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं महिलाएं टिप्पणी करते हुए कहती हैं कि तुम अपने भारत देश वापस लौट जाओ, जुम अमेरिका को भी बर्बाद कर रही हो।

बता दें कि ये घटना बुधवार रात की है। पुलिस को इस मामले की जानकारी लगते ही, आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग महिला पर टिप्पणी भी कर (Indian Woman Abused) रहे हैं।

महिला वीडियो में यह कहती दिख रही है कि ‘मैं तुम भारतीयों से नफरत करती हूं। भारतीय इसलिए अमेरिका आते हैं, क्योंकि वे एक बेहतर जिंदगी (Indian Woman Abused) चाहते हैं।’’ 

खबर के अनुसार, वीडियो में आरोपी महिला भारतीय मूल की महिलाओं से यह भी कहती नजर आ रही है कि ‘‘भारत वापस जाओ। तुम लोग इस देश को बर्बाद कर रहे हो।’’

इसमें अप्टन नस्ली टिप्पणी करने के साथ-साथ दो महिलाओं से मारपीट करती भी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने वाले ने व्यक्ति ने लिखा, ‘‘यह घटना टेक्सास के डलास में मेरी मां और उनकी तीन दोस्तों के साथ हुई।’’ 

वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति की मां को वीडियो में मैक्सिकन-अमेरिकी महिला का विरोध करते और उससे नस्ली टिप्पणी न करने का अनुरोध करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में आरोपी महिला यह भी कहती नजर आ रही है कि

‘‘मैं जहां भी जाती हूं तुम भारतीय हर जगह मिल जाते हो। अगर भारत में जीवन बेहतरीन है तो तुम यहां क्यों हो।’’ इसके बाद वह अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए चिल्लाती है और भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के साथ मारपीट करने लगती है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *