Indian State Government Reshuffle : मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... राजनीतिक मौसम के साथ प्रशासनिक हवाएं बदलीं...सीएम ऑफिस में नये चेहरे की तैनाती...

Indian State Government Reshuffle : मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल… राजनीतिक मौसम के साथ प्रशासनिक हवाएं बदलीं…सीएम ऑफिस में नये चेहरे की तैनाती…

भोपाल, 7 जुलाई| Indian State Government Reshuffle : मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में एक अहम प्रशासनिक बदलाव किया है। डॉ. राजेश राजौरा को मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाकर उनकी जगह नीरज मंडलोई को नया अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

डॉ. राजेश राजौरा को नई अहम जिम्मेदारियाँ:

राजेश राजौरा को हटाया तो गया है, लेकिन उन्हें निम्नलिखित महत्वपूर्ण अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ दी गई हैं:

अपर उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण

प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड

अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग की अतिरिक्त (Indian State Government Reshuffle)जिम्मेदारी

राज्य में अन्य प्रमुख प्रशासनिक नियुक्तियाँ

मुख्यमंत्री कार्यालय में बदलाव के साथ-साथ राज्य में कई और वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की गई है:

संजय दुबे – अपर मुख्य सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग

राखी सहाय – सचिव, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)

संजय कुमार शुक्ल – अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD)

डीपी आहूजा – प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग

एम. सेलवेन्द्रन – सचिव, कार्मिक व सामान्य प्रशासन विभाग

निशांत वरवड़े – सचिव, कृषि विभाग

प्रबल सिपाहा – आयुक्त, उच्च शिक्षा (Indian State Government Reshuffle)विभाग

मणिपुर: पुलिस विभाग में भी बड़े स्तर पर तबादले, 11 अधिकारियों को नए पदस्थापन

मणिपुर में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने 11 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसमें 5 IPS और 6 MPS अधिकारी शामिल हैं।

प्रमुख बदलाव:

विक्टोरिया येंगखोम – SP, CID (Security) से स्थानांतरित होकर AD, MPTC (पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज) बनीं

बबीता रानी स्वैन – SP चंदेल से बनाईं गईं विशेष AIG (लॉ)

नेपराम नेत्रजीत सिंह – AIG (लॉ) पद पर बरकरार

शेख मोहम्मद ज़ैब जाकिर – SP जिरीबाम से तबादला SP (Indian State Government Reshuffle)सेनापति

धर्मेंद्र कुमार – SP सेनापति से बने SP चंदेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed