भारतीय रेलवे ने शुरू किया “स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत” पखवाड़ा अभियान, DRM ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

भारतीय रेलवे ने शुरू किया “स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत” पखवाड़ा अभियान, DRM ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

Indian Railways started “Swachh Rail Swachh Bharat” fortnight campaign, DRM administered the oath of cleanliness

Swachh Rail

रायपुर/नवप्रदेश। Swachh Rail : भारतीय रेलवे द्वारा “स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत” के तहत स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2021 तक आयोजन किया जा रहा है। इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रायपुर रेल मंडल में प्रत्येक दिवसों के अलग अलग थीम के अनुसार स्वच्छ जागरूकता, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ आवास एवं कार्य परिसर, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ आहार, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रतियोगिता, स्वच्छ समीक्षा जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ आज प्रभात फेरी निकालकर किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के अधिकारियों एवं खेल संघ के खिलाड़ियों ने प्रभात फेरी में भाग लिया। प्रभात फेरी डब्ल्यू आर एस इंस्टीट्यूट से बालाजी चौक होते हुये डीआरएम ऑफिस पहुँची। इस दौरान सभी ने सामाजिक दूरी रखते हुए कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुऐ अपनी सहभागिता दी।

Indian Railways started “Swachh Rail Swachh Bharat” fortnight campaign, DRM administered the oath of cleanliness
Swachh Rail

मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मंडल रेल प्रबंधक के दिशा निर्देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता-पखवाड़ा के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए मंडल स्तर पर तथा विभिन्न अधिकारियों को नामित किया गया है, रेलवे स्टेशनों पर पीए सिस्टम उदघोषणा, टीवी डिसप्ले, के माध्यम से भी यात्रियो से स्वच्छता अपनाने एवं उनसे भी जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया जा रहा है ।

रायपुर रेल मंडल के सभी कार्यालयों एवं सभी स्टेशनों में स्वच्छता की शपथ ली गई, जिसमे स्वयं न गंदगी करेंगे और ना ही किसी और करने देंगे। साथ ही अन्य 100 व्यक्तियों को भी यही शपथ भी दिलवाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सभी विभागों में अपने अपने कार्यस्थल पर सभी कर्मियों अधिकारियों ने भी शपथ ली और रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन मैनेजरो ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सभी को शपथ दिलाई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *