Indian Railways Reservation : अगर नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, तो न हो परेशान, जानें इस जानकारी को

Indian Railways Reservation : अगर नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, तो न हो परेशान, जानें इस जानकारी को

नई दिल्ली, नवप्रदेश। यदि आप आने वाले दिनों में कहीं घूमने के लिए जाने की योजना बना रहे हैं और रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कई और ट्रेनें शुरू करने का ऐलान किया है।

यात्री इन ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन करवा (Indian Railways Reservation) सकते हैं। यात्रियों को बता दें कि इन ट्रेनों में से कई पूरी तरह से रिजर्व हैं। इनमें यात्रा करने के लिए आपको रिजर्वेशन करवाना ही होगा।

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए enquiry.indianrail.gov.in चैक किया जा सकता है। जानिए इंडियन रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों और उनके टाइम (Indian Railways Reservation) के बारे में।

20958 नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस– आज 25 अगस्त से इस ट्रेन का संचालित किया जा रहा है। नई दिल्ली से इंदौर जाने वाली यह सुपरफास्ट ट्रेन हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को नई दिल्ली से शाम 19.15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6.05 बजे इंदौर (Indian Railways Reservation) पहुंचेगी। यह ट्रेन फतेहाबाद, रतलाम और नागदा के रास्ते सफर तय करेगी।

20957 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस- इस ट्रेन का संचालन 24 अगस्त से किया गया है। यह ट्रेन इंदौर रेलवे स्टेशन से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 16.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन फतेहाबाद, रतलाम और नागदा के रास्ते अपना सफर तय करेगी।

01596 मडगांव पनवेल वीकली स्पेशल- यह ट्रेन 2 सितंबर और 9 सितंबर को मडगांव से दोपहर के 3 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह के 5 बजे पनवेल पहुंचेगी।

01595 पनवेल मडगांव वीकली स्पेशल- यह ट्रेन  4 सितंबर और 11 सितंबर को शाम के 16.5 बजे पनवेल से चलेगी और अगले दिन सुबह के 6 बजे मडगांव पहुंचेगी।

01591 पनवेल रत्नागिरी वीकली स्पेशल- यह ट्रेन 3 सितंबर और 10 सितंबर को पनवेल से सुबह 5.40 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 11.45 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।

01592 रत्नागिरी पनवेल वीकली स्पेशल- यह ट्रेन 3 सितंबर और 10 सितंबर को रत्नागिरी से दोपहर के 15.05 बजे चलेगी और उसी दिन रात के 22.35 बजे पनवेल पहुंचेगी।

01593- पनवेल रत्नागिरी वीकली स्पेशल- यह ट्रेन 4 सितंबर और 11 सितंबर को रात 01.30 बजे पनवेल से चलेगी और उसी दिन सुबह 7.30 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।

01594 रत्नागिरी-पनवेल वीकली स्पेशल- यह ट्रेन रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से 4 सितंबर और 11 सितंबर को सुबह 8.20 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर के 15.20 बजे पनवेल पहुंचेगी।

09020 उधना मडगांव स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन गुजरात के उधना रेलवे स्टेशन से 27 अगस्त और 29 अगस्त को दोपहर 15.25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे मडगांव पहुंचेगी।

09019 मडगांव उधना स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन मडगांव रेलवे स्टेशन से 28 अगस्त और 30 अगस्त को सुबह के 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed