Indian Railway : अब देश के इन 7 रेलवे स्टेशनों पर होगी वर्ल्ड क्लास सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

Indian Railway : अब देश के इन 7 रेलवे स्टेशनों पर होगी वर्ल्ड क्लास सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

Indian Railway,

फरीदाबाद, नवप्रदेश। देश के रेलवे स्टेशन हाईटेक हो उसको लेकर रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे की कोशिश है कि देश में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों की संख्या में लगातार वृद्धि होती रहे और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल (Indian Railway) पाए।

ऐसे में सबसे पहले देश के बड़े शहरों और मेट्रो सिटीज के साथ लगने वाले शहरों के स्टेशनों को आधुनिक बनाने की कवायद लगातार जारी है।

रेलवे स्‍टेशनों के पुर्नविकास की महत्‍वाकांक्षी योजना के अंतर्गत फरीदाबाद रेलवे स्‍टेशन को भी वर्ल्‍ड क्‍लास स्‍टेशन बनाया जाएगा। इस परियोजना के लिए 262 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृत किया गया है।

वहीं, गुरुग्राम, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत में भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की तैयारी है। फरीदाबाद रेलवे स्‍टेशन के लिए 212 करोड़ रुपये की राशि और चंडीगढ़ के लिए 436 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृत किया (Indian Railway) गया है।

रेलवे अगले कुछ सालों में हरियाणा के उन शहरों के स्टेशनों को बेहतर तरीके से डेवलप करेगा, जहां पर यात्रियों को आना-जाना ज्यादा संख्या में रहता है।

रेलवे ने फरीदाबाद स्‍टेशन पर आधुनिक इंजीनियरिंग की तर्ज पर निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया है। जबकि अगले कुछ दिनों में हरियाणा के 7 स्टेशनों पर भी वर्क प्रोसेस देखने को (Indian Railway) मिलेगा। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *