Indian Rail : ट्रेनों की लेटलतीफी, स्टेशन 'हाईटेक' ट्रेनों का टाइमिंग अब भी 'डंडाटेक'

Indian Rail : ट्रेनों की लेटलतीफी, स्टेशन ‘हाईटेक’ ट्रेनों का टाइमिंग अब भी ‘डंडाटेक’

These Passenger Trains Cancelled :

These Passenger Trains Cancelled :

0 स्टेशनों को हाईटेक बनाने से पहले ट्रेनों की टाइमिंग सही करें, CM भूपेश ने भी PM मोदी को लिखा पत्र

रायपुर/नवप्रदेश। Indian Rail : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के तीनों रेल मंडल से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के अलावा लोकल, मेमू, डेमू और पैसेंजर गाड़ियों की टाइमिंग डंडाटेक साबित हो रही हैं। स्टेशन भले ही हाईटेक करने में रेलवे करोड़ों खर्च कर रहा पर टाइमिंग सुधरने में नाकाम हो गया है। ट्रेनों की लेटलतीफी और रद्द होने से यात्री परेशान हैं। लेटलतीफी का यह सिलसिला विगत दो साल से और बढ़ गया है।

रेलवे द्वारा बिना पूर्व जानकारी के ट्रेनों की लेटलतीफी और ट्रेन रद्द होने की वजह से कई घंटे यात्रियों को स्टेशन में ही गुजारना पड़ रहा है। ऐसे में PM नरेंद्र मोदी ने हल ही में देश के 508 रेलवे स्टेशनों को हाईटेक करने का एलान किया है। इसलिए CM भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर PM से स्टेशनों को हाई टेक करने से पहले ट्रेनों के टाइमिंग को सुधारने की अपील की है।

इसमें छत्तीसगढ़ के भी 7 स्टेशन शामिल हैं। लेकिन दूसरी तरफ रेल प्रबंधन का रेल परिचालन और सुचना तंत्र अब भी डंडा तक ही साबित हो रहा है। दर्जनों ट्रेनें आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर अचानक कैंसिल कर दी जा रही है। वहीं पटरी पर दौड़ती ट्रेनों का स्टेशन में समय-बे-समय पहुंचने का सिलसिला जारी है। ट्रेनों की लेटलतीफी और रद्द होने से यात्री परेशान हैं।

प्रदेश से होकर गुजरने वाली FAST TRAIN मेल और बरौनी गोंडवाना और वैनगंगा जैसी ट्रेनें रविवार को कई घंटों देरी से चली। इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी बुरा हाल रहा। उत्तर भारत की ओर जाने वाली गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस अपने तय समय से लगभग 6 घंटे देरी से चली। यही हाल हावड़ा मुंबई सुपरफास्ट मेल का रहा ये लगभग 4 घंटे देरी से चली। हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़ तक चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस भी ढाई घंटे की देरी से चली है। इधर मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।

मेमू-पैसेंजर आये दिन रद्द या लेट

  • 06 से 09 अगस्त तक बिलासपुर- रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
  • 06 से 09 अगस्त तक रायपुर चलने वाली रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
  • 07 से 10 अगस्त तक गेवरा रोड चलने वाली गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
  • 06 से 09 अगस्त तक रायपुर और दुर्ग चलने वाली रायपुर- दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 06 से 09 अगस्त तक रायपुर चलने वाली रायपुर डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 07 से 10 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली डोगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 06 से 09 अगस्त तक गोंदिया- कटंगी- गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 06 से 09 अगस्त तक गोंदिया चलने वाली गोंदिया -कटंगी पैसेंजर स्पेशल
  • 07 से 10 अगस्त तक कटंगी चलने वाली कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ।
  • 06 से 09 अगस्त तक बिलासपुर और शहडोल चलने वाली बिलासपुर- शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
  • 06 से 09 अगस्त, तक इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया और बालाघाट के बीच रद्द रहेगी

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *