इंडियन ऑयल के सीएसआर प्रोजेक्ट 'उन्नति' का शुभारंभ, दृष्टिबाधित शिक्षा को नई दिशा

इंडियन ऑयल के सीएसआर प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ का शुभारंभ, दृष्टिबाधित शिक्षा को नई दिशा

indian oil

रायपुर। Indian Oil’s CSR project ‘Unnati’ launched, new direction for visually impaired education: रायपुर जिले के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, मठपुरैना में इंडियनऑयल की सीएसआर पहल ‘प्रोजेक्ट उन्नति’ का शुभारंभ 19 मार्च 2025 को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार खंडेलवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर; श्री एस एस राइदास, संयुक्त संचालक (समाज कल्याण विभाग), रायपुर; और श्री डी. एस. राव, कार्यकारी निदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइंस, इंडियनऑयल, सहित जिला प्रशासन, स्कूल प्रशासन और इंडियनऑयल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

‘प्रोजेक्ट उन्नति’ दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना कर शिक्षा को अधिक समावेशी और प्रभावी बना रहा है। इस पहल के तहत ब्रेल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ्रठ्ठठ्ठद्बद्ग (एनी) स्व-शिक्षण उपकरण प्रदान किए गए हैं। परियोजना के कार्यान्वयन और तकनीकी साझेदार के रूप में थिंकरबेल लैब्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके सहयोग से विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण उपकरण उपलब्ध कराए गए।

इसके अलावा इंडियनऑइल द्वारा टेबल, कुर्सियां, हेडफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी सहित आवश्यक बुनियादी ढांचे की भी व्यवस्था की गई है, जिससे शिक्षण प्रक्रिया और अधिक प्रभावी हो सके।

डॉ. विजय कुमार खंडेलवाल ने इस परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि यह तकनीकी नवाचार ब्रेल शिक्षा को सशक्त बनाएगा। श्री डी. एस. राव ने अपने संबोधन में कहा कि इंडियनऑयल अपनी सीएसआर पहलों के माध्यम से समाज के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे प्रयासों से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल रहा है।

मठपुरैना के अलावा, रायपुर के नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड में भी ‘प्रोजेक्ट उन्नति’ के तहत स्मार्ट कक्षा स्थापित की गई है, जिससे दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *