भारतीय नौसेना का मिग 29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट...

भारतीय नौसेना का मिग 29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट…

indian navy mig 29 crash, training flight, navpradesh,

indian navy mig 29 plane crash

पणजी/ नवप्रदेश। भारतीय (indian navy mig 29 crash) नौसेना का मिग 29 विमान गोवा में नियमित प्रशिक्षण उड़ान (training flight) के दौरान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा है। नौसेना के अनुसार यह हादसा रविवार सुबह साढ़े दस बजे हुआ। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

भारतीय (indian navy mig 29 crash) नौसेना ने ट्वीट कर कहा कि रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मिग 29 विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान (training flight) के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गया। पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा और उसका पता लगा लिया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *