कोरोना वारियर्स का सम्मान: नौसेना के हेलिकॉप्टर का आंबेडकर अस्पताल में फ्लाई पास्ट
रायपुर/नवप्रदेश। देश की नौसेना (indian navy) के हेलिकॉप्टर द्वारा अग्रिम पंक्ति में रहकर कोरोना से लड़ाई कर रहे कोरोना योद्धाओं (corona warriors) के सम्मान में शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (ambedkar hospital) रायपुर में फ्लाई पास्ट (fly past) किया गया।
नौसेना (indian navy) के हेलिकॉप्टर ने कोरोना वारियर्स (corona warriors) के सम्मान में फ्लाई पास्ट (fly past) के साथ ही चिकित्सालय (ambedkar hospital) में फूलों की वर्षा भी की। कोरोना वारियर्स का शुक्रिया अदा करते हुये हेलीकॉप्टर से डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाॅफ, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों और मीडियाकर्मियों के सम्मान में फूल बरसाये गये। मेडिकल कॉलेज के ऊपर मंडराते हुए हेलिकॉप्टर को देखकर इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते, तभी उससे फूलों की वर्षा होने लगी। यह दृश्य लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र रहा।