देश की आयुध फैक्टरियों में 4805 पदों पर निकली भर्ती

देश की आयुध फैक्टरियों में 4805 पदों पर निकली भर्ती

indian government, ordnance factories, jobs, navpradesh,

ordnance factory file pic

रायपुर/नागपुर/नवप्रदेश। भारत सरकार (indian government) आयुध फैक्टरी बोर्ड के जरिए देश के विभिन्न राज्यों मेंं स्थित आयुध व आयुध उपकरण फैक्टरियों (ordnance factories) में 4805 पदों पर नौकरियां (jobs) दे रही है।

इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये सरकारी (indian government) नौकरियां (jobs) आईटीआई (3210) व गैर आईटीआई (1595) श्रेणी के लिए हैं।

इसे भी पढ़ें : Railway job: 10वीं, 12वीं व आईटीआई पास के लिए 374 पदों पर भर्ती

पात्रता योग्यता

गैर आईटीआई: कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य। गणित व विज्ञान प्रत्येक में 40 फीसदी अंक होना अनिवार्य।

आईटीआई श्रेणी: 10वीं और मान्यताप्राप्त संस्थान से आईटीआई 50फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य।

आयुसीमा

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक न्यूनतम 15 वर्ष व अधिकतम 24 वर्ष। ऊपरी आयुसीमा में छूट सरकारी नियमानुसार।

नोट- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल दिसंबर, 2019 के अंतिम हफ्ते में खुलेगा। अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट करते रहें ऑर्डिनेंस फैक्टरी (ordnance factory) बोर्ड की वेबसाइट- https://ofb.gov.in/

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए क्लिक करेंLINK