फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान ने मकान मालिक के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत |

फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान ने मकान मालिक के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

Indian football team, Former captain Baichung Bhutia, Siliguri, House owner, lockdown,

Former captain Baichung Bhutia


सिलीगुड़ी। भारतीय फुटबॉल टीम (Indian football team) के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया (Former captain Baichung Bhutia) ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी (Siliguri)में एक मकान मालिक (House owner) के उसकी किराएदार को लॉकडाउन (lockdown) के दौरान घर से निकालने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।

सिक्किम की रहने वाली अथिना लिंबू को हल्का बुखार था जिसके बाद उसके मकान मालिक ने उसे घर खाली करने के लिए कहा।

https://www.instagram.com/p/B-MPGykAgFp/

अथिना तीन-चार घंटों तक बिना किसी मदद के इधर-उधर भटकती रही। हालात की जानकारी मिलने के बाद भूटिया अपने दोस्तों के साथ उसे अस्पताल ले गए और उसे वहां भर्ती कराया।

You may have missed