भारतीय दूतावास ने जारी किया आदेश, सभी भारतीय तत्काल छोड़ दे खार्किव शहर

भारतीय दूतावास ने जारी किया आदेश, सभी भारतीय तत्काल छोड़ दे खार्किव शहर

Indian Embassy issued order, all Indians should leave Kharkiv city immediately,

Govt of India advisory

-फायरिंग के दौरान खार्किव छोडऩे की एडवाइजरी जारी की

नई दिल्ली। Govt of India advisory: भारत सरकार ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें यूक्रेन के खार्किव में सभी भारतीयों को अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत शहर छोडऩे का निर्देश दिया।

रात में शहर छोडऩे के निर्देश

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खार्किव में भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन परामर्श जारी किया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि खार्किव को जल्द से जल्द छोड़ दे। यानी भारतीय समय के अनुसार सभी भारतीयों को आज रात साढ़े नौ बजे तक किसी भी हाल में शहर छोडऩे को कहा गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *