संपादकीय: भारतीय सेना को कार्यवाही की खुली छूट

Indian Army gets free hand to act
Indian Army gets free hand to act: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से यह तय हो गया था कि भारत इसका बदला जरूर लेगा। देशभर से लगातार यह मांग भी उठती रही है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी और कड़ी कार्यवाही करे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि इस आतंकी घटना के खिलाफ ऐसी सजा दी जाएगी जो हमेशा दुश्मनों को याद रहेगी। इस बाबत् सर्वदलीय बैठक में भी भारत की सभी राजनीतिक पार्टियों ने दलगत भावना से ऊपर उठकर सरकार को भरोसा दिया था कि उसके हर फैसले में विपक्ष सरकार के साथ है इसके बाद ही सरकार ने सिन्धु जल समझौता स्थगित करने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ और भी कई कदम उठाये थे।
इतने से ही पाकिस्तान की हालत खराब हो गई और पाकिस्तान की सेना ने सीजफायर का उल्लंघन कर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी है। पाकिस्तान के हुक्मरान भारत को उकसाने के लिए लगातार गीदड़ भभकी दे रहे हैं ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्यवाही की जरूरत शिद्दत के साथ महसूस की जा रही है। यही वजह है कि अब भारत ने भी पाकिस्तान को सबक सिखाने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की एक लंबी बैठक हुई और पीएम मोदी ने सेना को आतंकवाद की जड़ पर प्रहार करने की खुली छूट दे दी है।
पीएम मोदी ने कहा है कि इसके लिए सेना खुद अपना टारगेट और टाइम तय कर ले उन्हें सेना पर पूरा भरोसा है। पीएम मोदी द्वारा सेना को दी गई खुली छूट के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ कभी बड़ी सैन्य कार्यवाही की जा सकती है। इस आशंका के चलते पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहबाज शरीफ की हालत इस कदर खराब हुई है कि उन्हें पाकिस्तानी सेना के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।
पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर पिछले कई दिनों से बंकर में छुप कर बैठा है इसके बावजूद पाकिस्तान के हुक्मरान भारत को जंग की चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ जो पाकिस्तान के पंजाब सूबे की मुख्यमंत्री है उसने भी भारत को परमाणु बम की धमकी दी है पाकिस्तान में हालत यह है कि वहां के लोगों की नींद हराम हो गई है उन्हें यह डर सता रहा है कि भारतीय सेना कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकती है।
पाकिस्तान ने भारत के संभावित हमले से निपटने के लिए अपने दोस्त चीन से मदद की गुहार लगानी भी शुरू कर दी है। पाकिस्तान के हुक्मरान यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि वे भारत का मुकाबला नहीं कर सकते जुबानी जंग लडऩा अलग बात है। यदि जंग हुई तो भारत के आगे पाकिस्तान कहीं नहीं टिक पायेगा। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले ही बद से बदतर हो चुकी है और वह दिवालिएपन की कगार पर पहुंच गया है।
वैसे भी पाकिस्तान में गृह युद्ध के हालात बन गये हैं। तालिबान ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और पाक अधिकृत कश्मीर में भी बगावत की आंधी चल रही है। ऐसे में यदि जंग होती है तो पाकिस्तान एक सप्ताह भी भारत का मुकाबला नहीं कर पाएगा। बहरहाल भारत ने अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में सबक सिखाने का निश्चिय कर लिया है और इसी के साथ अब पाकिस्तान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना बड़ी कार्यवाही कर सकती है।