Indian Airforce के जंगी बेड़े में पहुंचा Rafale, दुश्मनों की नींद होगी हराम, पलक झपकते ही…Video
Indian Air Force rafale
-पांच राफेल लड़ाकू विमान विधिवत रूप से वायु सेना में शामिल
अम्बाला। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का सबसे घातक व अत्याधुनिक मिसाइलों (Deadly and sophisticated missiles) से लेस राफेल (rafale) आज विधिवत (Methodically) रूप से वायुसेना के बेड़े (Air Force Fleet included) में शामिल हो गया।
इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षामंत्री फरोरेंस पार्ले भी मौजूद थी। आज इस अवसर पर अंबाला वायुसेना स्टेशन में एक समारोह भी किया जिसमें वायुसेना के गोल्डन एरो स्क्वाडन ने भी हिस्सा लेकर चार चांद लगा दिए।
लगातार भारत चीन के साथ सीमा विवाद के कारण काफी तनातनी चल रही है और ऐसे समय में भारत के पास अत्याआधुनिक तकनीक से बना राफेल विमान है तो दुश्मनों का डरना स्वाभाविक है।
राफेल के जंगी बेड़े में शामिल होने आज वायुसेना की ताकत और बढ़ गई है अब भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों के लिए ये राफेल कड़ा संदेश है। रफेल 27 जुलाई को भारत पहुंचे थे। आपको बता दे कि भारत ने फांस से कुद 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदी की है जिसमें से पांच आज जंगी बेड़े में शामिल हो गए है।
