WHO ने फिर दी चेतावनी, लंबी चलेगी कोरोना से लड़ाई

WHO ने फिर दी चेतावनी, लंबी चलेगी कोरोना से लड़ाई

WHO, corona virus, Extremely dangerous, Warning, Havoc long time,

who Director General Tedros Ghebreyes

कुछ देशों में जहाँ यह बहुत पहले आयी थी वहाँ दुबारा इसका प्रकोप बढ़ रहा

जिनेवा/नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस (corona virus) को बेहद खतरनाक (Extremely dangerous) करार देते हुये चेतावनी (Warning) दी है कि इसका कहर लंबे समय (Havoc long time) तक जारी रहेगा।

Delhi से आएंगे लोग, छत्तीसगढ़ की इन तीन जगहों से लेंगे 400-400…

डब्ल्यूएचओ (WHO) के महानिदेशक तेद्रोस गेब्रियेसस (Director General Tedros Ghebreyes) ने कोविड-19 (corona virus) पर नियमित प्रेसवार्ता के दौरान बुधवार को कहा कि विभिन्न भू-क्षेत्रों में यह महामारी अलग-अलग चरणों में है। एक ही क्षेत्र के भीतर भी इसमें विविधता है। पश्चिमी यूरोप में या तो इसके नये मामलों में स्थिरता आ गयी है या वे घट रहे हैं।

अफ्रीका, मध्य एवं दक्षिण अमेरिका और पूर्वी यूरोप में मामले कम हैं लेकिन चिंताजनक रूप से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा अधिकतर देशों में यह महामारी (corona virus) अभी आरंभिक चरण है। कुछ देशों में जहाँ यह बहुत पहले आयी थी वहाँ दुबारा इसका प्रकोप बढ़ रहा है।

हमें किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिये : हमें लंबा रास्ता तय करना है। यह वायरस (corona) लंबे समय तक हमारे बीच रहने वाला है। उन्होंने कहा कि निस्संदेह लॉकडाउन और सामाजिक दूरियों के अन्य उपायों से कई देशों में इसके संक्रमण को धीमा करने में सफलता मिली है, लेकिन यह वायरस बेहद खतरनाक है।

इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि दुनिया की अधिकतर आबादी में इसके संक्रमण का खतरा है। इसका मतलब यह है कि इसका प्रकोप दुबारा बढ़ सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=6FBxpoMbueo

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *