सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक नहीं, सुको की बड़ी बेंच सुनेगी केस

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक नहीं, सुको की बड़ी बेंच सुनेगी केस

supreme court, sabarimala temple, women, entry not banned, navpradesh,

sabarimala temple

नई दिल्ली/नवप्रदेश। सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने सबरीमाला मंदिर मामले (sabarimala temple )  में दायर पुनर्विचार याचिका की सुनवाई करते हुए गुरुवार को अहम फैसला देते हुए मामले को 7 जजों की बड़ी बेंच काे सौंप दिया। लिहाजा सबरीमाला मंदिर में फिलहाल महिलाओं (women) के प्रवेश पर राेक नहीं लगी (entry not banned) है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करना जरूरी है। महिलाओं के प्रवेश का मुद्दा सिर्फ मंदिर तक सीमित नहीं है।

इसमें मस्जिद भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने यह भी कहा कि महिलाओं की प्राकृतिक अवस्था को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले अपने फैसले में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की इजाजत दी थी। लेकिन महिलाओं (women) के पक्ष में आए इस फैसले का विरोध खुद महिलाओं ने ही किया था। केरल की महिलाओं ने उन महिलाओं को भी मंदिर में जाने से रोकने की कोशिश की थी जो फैसले के बाद सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने के लिए  गई थीं। बहरहाल आज भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से फिलहाल मंदिर (sabarimal temple) में महिलाओं के प्रवेश पर राेक नहीं नहीं लगी (entry not banned) है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक नहीं, सुको की बड़ी बेंच सुनेगी केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *