rajyasabha election : चुनाव से पहले कांग्रेस के 2 विधायकों का इस्तीफा

rajyasabha election : चुनाव से पहले कांग्रेस के 2 विधायकों का इस्तीफा

rajyasabha election, congress, mlas, resign, gujrat, navpradesh,

congress mla resign ahead of rajyasabha poll

गांधीनगर/नवप्रदेश। राज्यसभा चुनाव (rajyasabha election) के पहले कांग्रेस (congress) के दो विधायकों (mlas) ने इस्तीफा (resign) दे दिया है।

ये दोनों विधायक (mlas) गुजरात (gujrat) के हैं। गुजरात कांग्रेस के विधायक अक्षय पटेल व जितू भाई चौधरी ने स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा (resign) दे दिया है।

गुजरात (gujrat) के विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने यह जानकारी दी है। राज्यसभा के निर्णायक चुनावों (rajyasabha election) से पहले दोनों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में धमकी जैसा कोई इशू नहीं है। सात राज्यों में राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को मतदान होगा। इनमें से चार सीटें अकेले गुजरात की है।

गौरतलब है कि राज्यसभा की उक्त 18 सीटों के लिए पहले चुनाव तारीखों का ऐलान लॉकडाउन के पहले ही हुआ था, लेकिन बीच में कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन के कारण चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाना पड़ा।

इस चुनाव में छत्तीसगढ़ की भी दो सीटों पर चुनाव होने हैं। इनके लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो चुका है। दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में जाना तय है क्योंकि विधानसभा में संख्याबल के आधार पर भाजपा ने इस बार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है।

गुजरात राज्यसभा उपचुनाव : कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से झटका, दोनों सीटों पर अलग-अलग ही होंगे चुना

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *