पीएम मोदी ने सफाई पर दिया मौन  संदेश, खुद उठाया ढेर सारा कचरा

पीएम मोदी ने सफाई पर दिया मौन  संदेश, खुद उठाया ढेर सारा कचरा

prime minister narendra modi, cleanliness, silence, message, garbage, mahabalipuram beach, navpradesh,

pm modi cleaning beach

महाबलिपुरम/नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) ने सफाई (cleanliness) को लेकर देशवासियों को इस बार मौन (silence) संदेश (message) दिया है। खासकर उन शिक्षकों को भी स्कूल  प्रांगण का कचरा (garbage) उठाने के लिए कभी-कभी चपरासी की मदद के लिए बच्चों को बुलाते हैं। उन्होंने शनिवार को तमिलनाडु के महाबलिपुरम समुद्र तट (mahabalipuram beach) की सफाई की।

सुबह जब वे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए समुद्र  तट (mahabalipuram beach) पर  पहुंचे तो देखा कि  वहां प्लास्टिक की बोतलें  व अन्य  चीजें (garbage) पड़ी हुई हैं जो तट की सुंदरता को  खराब कर रही  है। प्रधानमंत्री ने  बिना किसी को कुछ कहे ये  सभी चीजें उठाकर (collect) उन्हें इकट्ठा करना शुरू कर दिया।

वे चाहते तो इन चीजों को उठाने (collect) के लिए किसी को भी  कह सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, बल्कि खुद ही अपने  काम से सफाई (cleanliness) से परहेज व इसे  छोटा काम समझने वाले लोगों को मौन संदेश (silence message) दिया। गौरतलब है  कि  पीएम मोदी (prime minister modi) चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से साथ अनौपचारिक चर्चा के लिए महाबलिपुरम  पहुंचे हुए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *