BREAKING : PM के लेह दौरे पर मनीष तिवारी ने इंदिरा गांधी की फोटो शेयर कहा – देखते हैं...

BREAKING : PM के लेह दौरे पर मनीष तिवारी ने इंदिरा गांधी की फोटो शेयर कहा – देखते हैं…

pm narendra modi, leh, congress leader, manish tiwari, former pm indira gandhi, photo, navpradesh,

pic of former pm indira gandhi at leh shared by manish tiwari

नई दिल्ली/नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के लेह (leh) पहुंचने के बाद  कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (congress leader manish tiwari) एक ट्वीट किया है । उन्होंने इस ट्वीट में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (former pm indira gandhi) की फोटो (photo) शेयर की है।

 कांग्रेस नता मनीष तिवारी (congress leader manish tiwari) ने इस ट़्वीट में लिखा है- उन्होंने (इंदिरा गांधी ने) लेह (leh) के दौरे के बाद पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया था, देखते हैं अब वे क्या करते हैं। मनीष तिवारी के ‘वे’ को प्रधानमंत्री मोदी (pm narendra modi) के लिए संबोधित किए गए शब्द के रूप में दखा जा रहा है।  

बता दें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (former pm indira gandhi) 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान लेह पहुंची थीं। इंदिरा गांधी ने भी वहां भारतीय जवानों को संबोधित किया था। तिवारी ने यही फोटो (photo) ट्वीट किया है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह अचानक लद्दाख दौरे पर निकल गए। इस दौरान वे लेह पहुंचे। वे नीमू इलाके में गए। उन्होंने इस दौरान मैप के जरिए बॉर्डर पर भारत की स्थिति का जायजा लिया तथा थल सेना व वायुसेना के जवानों से बात की। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल नरवणे और चीफ आफ डिफेंस  स्टाफ जनरल विपिन रावत भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के लेह (leh) पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (congress leader manish tiwari) एक ट्वीट किया है । उन्होंने इस ट्वीट में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (former pm indira gandhi) की फोटो (photo) शेयर की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “BREAKING : PM के लेह दौरे पर मनीष तिवारी ने इंदिरा गांधी की फोटो शेयर कहा – देखते हैं…

  1. Undoubtly, former PM Indira Gandhi visited Ladakh region and due to her boldness, she took stern action against enemy country, even she won Siachen Glacier previously occupied by Pakistan with by way of deplyed brave and daredevil Indian Army Forces. But at that time, the situation was quite different. But now the circumstances are different. Further PM Narendra Modi is firmly believe in peace and does not want further bloodshed not only for our country, but worlwide as well as. It is wished that he and dedicated team may be able to seetle the issue(s) with China amicably by way diplomatic and economic manner. So it is duty of every every political party to cooperate him, rather than Criticize. Jai Hind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed