PM Modi के संबोधन से पहले राहुल गांधी ने जारी किया Video, देखें

Rahul gandhi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm modi) चार बजे देश को संबोधित (Country Address) करने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(rahul gandhi) ने एक वीडियों (video) जारी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिए कुछ सुझावों को अपने संबोधन में जरूर स्थान देंगे।
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से ट्वीटर से एक वीडियों भी जारी किया है। पीएम मोदी के संबोधन से पहले राहुल गांधी ने फिर विडियो किया और कहा, उम्मीद है देश हित में इन सुझावों को पीएम जरूर मानेंगे।