pm modi address nation on corona : 22 मार्च को जनता कर्फ्यू Navpradesh

pm modi address nation on corona : 22 मार्च को जनता कर्फ्यू

pm modi address nation on corona, janta curfew, corona india, navpradesh,

pm modi address nation on corona

pm modi address nation on corona

इस दिन जरूरी सेवाओंं में लगे लोगों का सम्मान करने की भी की अपील

नई दिल्ली/नवप्रदेश। प्रधानमंत्री (pm modi address nation on corona) नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना से उत्पन्न हालातों व इनसे निपटने के लिए राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया।

उन्होंने कहा कि पहले हम दो विश्व युद्ध देख चुके हैं। लेकिन कोरोना (coron in india) के इस संकट ने पूरी दुनिया को संकट में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि वे आज कुछ मांगने आए हैं। प्रधानमंत्री ने 22 मार्च रविवार को ‘जनता कफ्र्यू’ (janta curfew) का भी आह्वान किया।

(pm modi address nation on corona) उन्होंने कहा

  • रविवार 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक जनता कफ्र्यू (janta curfew) का पालन करें। इस दिन घर से बाहर न निकलें।
  • उन्होंने इस दिन शाम पांच बजे सभी लोगों से अपने घरों के दरवाजे पर खड़ा होकर ही जान की परहवाह किए बगैर जरूरी सेवा दे रहे लोगों के सम्मान में ताली बजाकर, थाली बजाकर व घंटी बजाकर इन्हेंं प्रोत्साहित करने की अपील की।

यह जनता का जनता के लिए कफ्र्यू होगा। यह कदम इस कोरोना (corona india) से उत्पन्न संकट की घड़ी से निपटने में अहम साबित होगा, क्योंकि इसके अनुभव से आगे की रणनीति तय हो सकेगी।

खुद को सुरक्षित समझ घूमना गलत सोच

(pm modi address nation on corona) प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संकट काल में आज दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति को ठीक कहा जा सकता है। लेकिन कोई ये न समझें कि इससे देश सुरक्षित है। कोई ये सोचकर यदि बाजारों व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाता है तो मैं समझता हूं कि वह अपने परिजन के साथ अन्याय कर रहा है। मोदी ने कहा कि इस संकट से दो तरीके से निपटा जा सकता है- संकल्प व संयम से। जो अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े नहीं है वे संकल्प लेें कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना है। वहीं संयम बरतते हुए भीड़भाड़ व समारोह में जाने से बचें।

जरूरी न हो ऐसी सर्जरी को टाल दें

उन्होंने लोगों से अस्पतालों पर बोझ न डालने की भी अपील की कहा कि जो सर्जरी जरूरी न हो उसे एक माह के लिए टाल दें। नियमित चेकअप के लिए अस्पताल जाने की बजाए परिचित डॉक्टरों से सलाह लेें। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से दैनंदिन सामानों को जमाकर नहीं रखने का आग्रह भी किया।

अर्थव्यवस्था के आंकलन के लिए बनी टास्क फोर्स

उन्होंने कहा कि कोरोना से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे प्रभाव से निपटने के लिए कोविड 19 इकोनॉमिक रिस्पांस टास्क फोर्स भी बनाई गई है। यह राज्यों से रिपोर्ट लेगी, जिसके आधार पर अर्थव्यवस्था संबंधी उपाय किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने सीनियर सिटीजन को लेकर कहा कि वे घरों से बाहर न निकलने से बचे। उन्होंने देशहित में जनता से सहयोग की उम्मीद भी जताई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *