Lockdown: 6 घंटे में दो सड़क हादसों में 30 प्रवासी मजदूरों की मौत

Lockdown: 6 घंटे में दो सड़क हादसों में 30 प्रवासी मजदूरों की मौत

lockdown, two road accident, migrant labourers, die, navpradesh,

lockdown two road accident

उत्तर प्रदेश के औरैया में दो ट्रकों की टक्कर में 24 की गई जान
-मध्य प्रदेश केे छतरपुर जिले में ट्रक पलटने से 6 की मौत

औरैया/सागर/नवप्रदेश। लॉकडाउन (lockdown) के बीच देश में शुक्रवार व शनिवार की दरम्यानी रात से शनिवार की सुबह तक करीब 6 घंटे में हुए दो सड़क हादसों (two road accident) में 30 प्रवासी मजदूरों (migrant labourers) की मौत (die) हो गई।

पहला हादसा उत्तर प्रदेश के औरैया में रात करीब तीन बजे हुआ। जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के सागर संभाग के छतरपुर जिले में सुबह हुआ। औरैया में दो ट्रक टकरा जाने से 24 लोगों की मौत हो गई जबकि सागर में प्रवासी मजदूरों (migrant labourers) को ले जा रहे ट्रक के पलटने से 6 मजदूरों ने दम तोड़ (die) दिया और दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गए।

ये सभी मजदूर लॉकडाउन (lockdown) के कारण काम बंद होने से अपने-अपने गांवों को लौट रहे थे। इस तरह दोनों हादसों (two road accident) में करीब 30 लोगों की मौत हो गई।

औरैया : राजस्थान से झारखंड लौट रहे थे हादसे का शिकार हुए लोग

औरैया में हादसे का शिकार हुए लोग लॉकडाउन (lockdown) में काम बंद होने के कारण राजस्थान से झारखंड ट्रक में सवार होकर लौट रहे थे। लेकिन यह ट्रक एक अन्य ट्रक से पलट गया, जिससे 24 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने इस हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

लोहे से भरे ट्रक में जा रहे थे मजदूर

छतरपुर हादसे को लेकर पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुबह भोपाल से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा लोहे से भरा ट्रक छतरपुर जिले के बक्स्वाहा थाना क्षेत्र के सेमरा पुल के पास पलट गया। दुर्घटना में ट्रक सवार छह श्रमिकों में पांच की घटना स्थल पर तथा 17 वर्षीय एक लड़की की सागर जिले के बंडा के अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।

वहीं, दुर्घटना में घायल दो दर्जन से अधिक मजदूरों को बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के निवासी है, जो अलग अलग स्थानों पर जा रहे थे।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *