पिता श्रमिक, मां ने शादियों में बनाईं रोटियां, पर बेटे को बनाया देश का सबसे कम उम्र का IPS

पिता श्रमिक, मां ने शादियों में बनाईं रोटियां, पर बेटे को बनाया देश का सबसे कम उम्र का IPS

labourer father, son, youngest, ips officer, navpradesh,

labourer father make his son youngest ips officer of india

IPS हसन सफीन की सफलता की कहानी, जो 22 साल में बने अफसर

अहमदाबाद/ए.। पिता मजदूर (labourer father) । मां शादी-पार्टियों में रोटियां बनाती हैं। पर इस दंपति ने अपने बेटे (son) को आईपीए (ips officer) बना दिया, वो भी देश का सबसे कम उम्र का (youngest) आईपीएस अधिकारी (ips officer)। बात हो रही है। गुजरात के 22 साल के आईपीएस अधिकारी हसन सफिन की, जो संभवतया देश के सबसे कम उम्र के (youngest) आईपीएस अधिकारी (ips officer) हैं।

हसन सफिन के पिता हीरा खदान में मजदूर (labourer father) हैं। उनकी आमदनी इतनी नहीं थी कि वे अपने बेटे (son) को अच्छी तरह पढ़ा पाते लिहाजा उनकी पत्नी यानी हसन की मां ने अतिरिक्त आमदनी के लिए शादी-पार्टियों में रोटियां बनाने का काम शुरू कर दिया। हसन ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि किसी समय गरीबी के कारण उन्हें बिना खाना खाए ही सोना पड़ता था।

आईपीएस बनने के लक्ष्य के बारे में हसन ने बताया कि एक दिन क्षेत्र के डीएम ने उनके गांव को विजिट दी। उनके साथ गॉर्ड व पीए भी थे। डीएम ने गांव के लोगों से बात की और उनकी समस्या के शीघ्र निराकरण का आश्वास्न दिया। तब उन्होंने अपने पड़ोसी से पूछा कि वह डीएम कैसे बन सकता है। हसन आईएएस के पॉवर से प्रभावित हो गए और उसी दिन से ठान लिया कि उन्हें ऐसे ही किसी पद पर जाना है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *