करतारपुर के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को लाना होगा Passport : पाक आर्मी |

करतारपुर के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को लाना होगा Passport : पाक आर्मी

Kartarpur Corridor, India and Pakistan, New bet, pm imran khan, Indian Faithful, Passport,

Kartarpur Corridor

इस्लामाबाद। करतारपुर गलियारे (Kartarpur Corridor) को लेकर भारत-पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच लगातार खींचतान चल रही है इस बीच अब पाकिस्तान ने नया दांव (New bet) खेल दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (pm imran khan) ने भारत की मांग को खारिज करते हुए कहा कि अगर भारतीय श्रद्धालु (Indian Faithful) करतारपुर गलियारे आते है तो उन्हें पासपोर्ट(Passport) लाना अनिवार्य होगा।

मिली जानकरी के अनुसार पाकिस्तानी सेना (pakistan army) की आरे से कहा सुरक्षा कारणों को देखते हुए पासपोर्ट (Passport) के जरिये प्रवेश दिया जाने की शर्त रख दी है। पाक सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि वह सुरक्षा एवं संप्रभुता से कोई समझौता नहीं कर सकते है।

नवबंर से शुरू होने वाले करतार साहिब गुरूद्वारे के दर्शन करने वाले भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता और शुल्क के लिए बीस डॉलर तथा दस पहले दिन पंजीकरण कराने की शर्ते को खत्म किया था। अब पाकिस्तान ने फिर से इसे राजनीतिक तंज देते हुए पासपोर्ट (Passport)  की अनिवार्यता को लेकर बयान जारी कर दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “करतारपुर के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को लाना होगा Passport : पाक आर्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *