Hyderabad rape-murder case : चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर |

Hyderabad rape-murder case : चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर

Hyderabad rape-murder case, Police encounter,

Hyderabad rape-murder case

हैदराबाद/नवप्रदेश। हैदराबाद में हुए डॉक्टर से रेप और मर्डर (Hyderabad rape-murder case) के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर (Police encounter) में मार गिराया। पुलिस जांच पड़ताल के लिए चारों अपराधियों को क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए मौका स्थल पर ले गई थी। कुछ देर बाद भी आरोपियों ने भागने की कोशिश की इस बीच पुलिस ने गोलियों के शिकार बने।

एक सप्ताह पहले डॉक्टर से रेप और निर्मम हत्या (Hyderabad rape-murder case) कर शव को जलाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने चारों आरोपी शिवा, नवीन केशवुलू और मोहम्मद आरिफ को पुलिस रिमांड में रखा था आज सुबह तड़के पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए उसी फ्लाइओवर के नीचे ले गई और सीन रीक्रिएट करने की कोशिश इस बीच आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर से मदद मांगी और भागने की कोशिश की। इस बीच पर पुलिस ने गोलीया चलाई और चारों को ढेर कर दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “Hyderabad rape-murder case : चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed