Hyderabad gangrape and murder के आरोपियों के एनकाउंटर के खिलाफ ओवैसी

Hyderabad gangrape and murder के आरोपियों के एनकाउंटर के खिलाफ ओवैसी

owaisi in west bengal, owaisi laila majnoo comment, navpradesh,

owaisi in west bengal, owaisi laila majnoo comment,

नई दिल्ली/नवप्रदेश। हैदराबाद (hyderabad) सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या (gangrape and murder) के आरोपियों (accused) के एनकाउंटर (ecnounter) में मारे जाने जाने पर एमआईएम नेता व सांसद असदुद्दीन आवैसी (asaduddin owaisi) ने अलग ही राग अलापा है। आवैसी ने हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा कि कहा कि वे इसके खिलाफ हैं।

गौरतलब है महिला डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म व उसे जिंदा जलाने वाले (hyderabad  gangrape and murder) चारों आरोपियों को शुक्रवार सुबह तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर (encounter) में ढेर कर दिया। आवैसी (asadudding owaisi) ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस एनकाउंटर का संज्ञान लिया है।

वहीं तेलंगाना पुलिस की ओर से एनकाउंटर को लेकर कहा गया कि आरोपियों ने सुबह हथियार छीनने के बाद पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके चलते पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। साइबराबाद पुलिस आयुक्त सीवी सज्जनर ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों में एक मोहम्मद आरिफ ने सबसे पहले गोली चलायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *