Tit For Tat: पति ने की तीसरी शादी, दूसरे नंबर की पत्नी ने बदला लेने उस पर डाला….

second wife take revenge of third marriage
मुजफ्फरगढ़/ए.। पति (husband) ने तीसरी शादी (third marriage) की तो दूसरे नंबर की पत्नी (second wife) ने उससे कुछ ऐसे बदला लिया (take revenge) कि सब देखकर दंग रह गए।
दूसरी पत्नी (second wife) ने पति (husband) पर गरम पानी डाल दिया। इस घटना में पति का शरीर 45 फीसदी तक जल गया। मामला पाकिस्तान केे पंजाब प्रांत का है।
इसे भी देखें – नवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेश-हमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान
दअअसल पति ने गुपचुप तरीके से तीसरी शादी कर ली थी। जैसे ही इसका पता उसकी दूसरी पत्नी को लगा उसने अपने पति से इसका बदला ले लिया (take revenge) । महिला ने पति के शरीर पर गर्म पानी डाल दिया।
इस घटना में तीसरदी शादी करने वाले डॉक्टर अब्दुल रशीद 45 फीसदी तक जल गया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे तुरंत छोड़ भी दिया। हालांकि आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।