Fire in PM House: पीएम आवास में लगी आग, इस वजह से निकली थी चिंगारी
नई दिल्ली/नवप्रदेश। प्रधानमंंत्री आवास परिसर (fire in pm house) में सोमवार की शाम आग लग गई (fire broke out) । हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने के लिए 9 गाडिय़ां और 4 एंबुलेंस घटना स्थल पर रवाना कर दिए गए।
Gujarat assembly : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मामले में मिली क्लीन चिट
पीएमओ की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ‘शॉर्ट सर्किट के कारण बंगला नंबर नौ में मामूली आग लग गई (fire broke out) । घटना गंभीर न होने से दमकलकर्मियों को इस पर काबू पाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। लेकिन सुरक्षा के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाए गए। कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
सड़क को कर दिया गया था बंद
पीएम आवास (fire in pm house) 7 एलकेएम की सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ‘शॉर्ट सर्किट के कारण बंगला नंबर नौ में मामूली आग लगी (fire in pm house) । यह पीएम नरेंद्र मोदी का आवास या कार्यालय परिसर नहीं है, लेकिन एलकेएम कॉम्प्लेक्स के एसपीजी रिसेप्शन का हिस्सा है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।’
०००