CORONA : देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 505 पार

CORONA : देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 505 पार

Country, Coroana, 967 new cases, Infected, Number increased 14800, 500 people died,

coroana virus death

कोविड-19 से अब तक 15232 संक्रमित

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस (CORONA) महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । 967 नये मामले (967 new cases) सामने आने के बाद संक्रमितों (Infected) की संख्या बढ़कर 15232 (Number increased 15232) हो गयी तथा 36 और लोगों की मौत के बाद अब तक 505 लोगों की मौत (505 people died) हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से शनिवार शाम जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस (corona virus) का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।

देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 957 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के अब तक कुल 15232 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 76 विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

अब तक 2015 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 36 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 505 हो गया है।

कोरोना (coroan) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 3323 लोग संक्रमित हुए हैं तथा वहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 201 हो गयी है। राज्य में 331 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *