CORONA VIRUS: 65 % मामले दिल्ली सहित इन तीन राज्यों में, बढ़ाई... |

CORONA VIRUS: 65 % मामले दिल्ली सहित इन तीन राज्यों में, बढ़ाई…

chhattisgarh, 82 new corona patient, navpradesh,

chhattisgarh, 82 new corona patient,

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) ने सबसे ज्यादा (most) महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली (Maharashtra, Tamil Nadu, Gujarat and Delhi) में लोगों को अपना शिकार बनाया है और इन जगहों पर अब तक 209246 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जो देशभर में अब तक इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित हुई कुल आबादी का 65.21 प्रतिशत है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (corona virus) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 11929 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख के आंकड़े को पार कर 320922 पर पहुंच गयी है।

देश में इस महामारी (corona virus) से कुल 9195 लोगों की मौत हुई है तथा 162379 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना के 149348 सक्रिय मामले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *