Corona virus: 12 घंटे रास्ते पर पड़ा रहा शव, जेब से मिली कोराना की… |

Corona virus: 12 घंटे रास्ते पर पड़ा रहा शव, जेब से मिली कोराना की…

corona virus, dead body found lying on road, hyderabad, navpradesh,

corona virus, dead body found lying on road

हैदराबाद/नवप्रदेश। कोरोना वायरस (corona virus) से संपूर्ण विश्व में लोगों की मौत हो रही है। वहीं कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं जब लोगों को कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण के डर मात्र से ही आत्महत्या भी कर ली है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल एक कोरोना संदिग्ध का शव (dead body found lying on road) 12 घंटे रास्ते पर पड़ा रहा। पुलिस को उसके जब से कोरोना टेस्ट की पर्ची मिली है।

और खास बात यह कि 12 घंटे रास्ते पर शव (dead body found lying on road) पड़ा होने के बावजूद भी आने जाने वालों में से किसी का ध्यान उस पर नहीं गया। घटना हैदराबाद ही । यहां यहां एक 77 वर्षीय कोरोना वायरस (corona virus)के संदिग्ध की रास्ते में मौत हो गई और वह वहीं रह गया। खास बात यह कि जब वह रास्ते पर घूम रहा था तब भी उसपर किसी का ध्यान नहीं गया।  

मृतक को प्रवासी कामगार बताया जा रहा है। पुलिस को उसका शव प्लास्टिक में लपेटा हुआ मिला। साथ ही उसकी जब से कोरोना टेस्ट की पर्ची भी मिली जिससे उसके कोरोना संदिग्ध होने की जानकारी सामने आई है।   

एंबुलेंस की व्यवस्था होने के पहले ही अस्पताल से गायब

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति को राजा कोटी के शासकीय अस्पताल में जांच हुई थी। उसे टेस्ट के लिए कोविड अस्पताल भेजा गया था। अस्पाल द्वारा उसके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने से पूर्व वह अस्पताल से बाहर निकल गया। हालांकि पुलिस को दूसरे दिन इसकी सूचना दी गई तब तक अस्पताल को कोरोना संदिग्ध इस व्यक्ति के गायब होने की कल्पना भी नहीं आई ।

इसके बाद उसकी पतासाजी शुरू हुई और पुलिस को उसका शव रास्ते के किराने मिला। पुलिस अब आगे की जांच कर रहे हैं। हालांकि इस व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। पुलिस की ओर से यह आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति ने कोरोना होने के डर से आत्महत्या की होगी।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *