Corona के खात्मे के लिए बन रहे 100 टीके, 7 का इंसानों पर परीक्षण शुरू |

Corona के खात्मे के लिए बन रहे 100 टीके, 7 का इंसानों पर परीक्षण शुरू

corona, vaccine, trial on human, navpradesh,

corona vaccine

जिनेवा/नई दिल्ली/ नवप्रदेश। कोरोना (corona) वायरस के दुनिया भर में 100 अलग-अलग टीकों (vaccine) के विकास पर काम चल रहा है जिनमें सात का इंसानों पर परीक्षण (trial on human) शुरू हो चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने सोमवार को कोरोना (corona) पर नियमित प्रेस वार्ता में एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।

अब सूरजपुर से भी मिला कोरोना पॉजिटिव, एम्स में…, छग में 8 घंटे में 5 से 3 व…

उन्होंने कहा कि करीब 100 अलग-अलग टीके (vaccine) विकसित किये जा रहे हैं जो प्री-क्लीनिकल ट्रायल के चरण में हैं। इनमें सात टीकों का इंसानों पर परीक्षण (trial on human) चल रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि इन 100 टीकों में से कुछ कोविड-19 के लिए सुरक्षित और प्रभावशाली साबित होंगे।

Corona के खिलाफ जंग में दान दी राशि को विधायक ने मांगा वापिस, कहा, मुझे….

उन्होंने कहा कि यह सभी देशों के हित में है कि वे मिलकर काम करें क्योंकि हमें नहीं मालूम कि कौन सा टीका सफल होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी जगह, सभी देशों में लोगों को टीका उपलब्ध हो।

संगठन से जुड़े 1000 एक्सपर्ट

डॉ. स्वामीनाथन ने कहा कि डब्लूएचओ विशेषज्ञों के अपने नेटवर्क और समूहों के साथ मिलकर काम करता है। विशेषज्ञों के नेटवर्क ने जनवरी में ही कोविड-19 की जांच, दवा और टीके पर काम करना शुरू कर दिया था। ये एक्सपर्ट पूरी दुनिया से होते हैं। इस समय करीब 1000 एक्सपर्ट संगठन से जुड़े हुए हैं जो टीकों के जंतु मॉडल, नये टीके की वांछित विशेषताओं और दवा तथा टीके के क्लिनीकल ट्रायल के डिजाइन पर काम कर रहे हैं।

अब तक 1600 मरीज पंजीकृत


उन्होंने बताया कि कोविड-19 का उपचार खोजने के लिए डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में शुरू किये गये ‘सॉलिडेरिटी ट्रायल’ के लिए 11 देशों में लोगों को पंजीकृत किया गया है। अब तक 1,600 मरीज इसमें पंजीकृत हो चुके हैं और कई देशों में तेजी से मरीजों के पंजीकरण करने की उम्मीद है। सौ से अधिक देशों ने इसमें अपनी रुचि दिखाई है और इससे जुडऩे की प्रक्रिया में हैं। इससे पता चलता है कि यह सही मायने में वैश्विक ट्रायल है।

Kota से आए रायपुर व महासमुंद के विद्यार्थियों का कबीरधाम में स्वास्थ्य परीक्षण, यहीं…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *